जोघपुर। जोधपुर डिस्कॉम मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रबंध निदेशक सुमेरसिंह यादव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले छह अधिकारियों व 44 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर ृृसम्मानित किया गया।
सचिव (प्रशासन) आरडी बारठ ने बताया कि समारोह में राजेश बोहरा अधिशाषी अभियंता कार्यालय अधीक्षण अभियंता (एमएम), अरूण कुमार बोड़ाना सहायक अभियंता (सतर्कता) सिरोही, पुखराज नाथ अनुभाग अधिकारी कार्यालय अधीक्षण अभियंता (एमएण्डपी-जेडपीसी), कुलवीर सिंह संधु सहायक अभियंता कार्यालय सहायक अभियंता (शहर तृतीय) श्रीगंगानगर, रूगाराम कलमा सहायक अभियंता कार्यालय सहायक अभियंता सिविल सिरोही, भवानी सिंह शेखावत सहायक अभियंता कार्यालय सहायक भण्डार नियंत्रक, बीकानेर का सम्मान किया गया। इसी क्रम में कार्मिक प्रेम कुमार वर्मा सहायक राजस्व अधिकारी कार्यालय सहायक अभियंता (ग्रा. वितरण) श्रीगंगानगर, राकेश कुमार सोनीवाल सहायक राजस्व अधिकारी कार्यालय सहायक अभियंता (नउख-प्रथम), विनोद कुमार ढकरवाल कनिष्ठ अभियंता कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) रतनगढ़, मोनिका तंवर कनिष्ठ अभियंता कार्यालय अधीक्षण अभियंता (आरएएण्डसी), मनीष सिंवर कनिष्ठ अभियंता कार्यालय सहायक अभियंता (एचटीएम-प्रथम), मोक्षी शर्मा कनिष्ठ अभियंता कार्यालय अधीक्षण अभियंता (नगर वृत्त) जोधपुर, महेश जीनगर कनिष्ठ अभियंता कार्यालय सहायक अभियंता रानी, मेघा झंवर कनिष्ठ अभियंता-द्वितीय कार्यालय संभागीय मुख्य अभियंता जोधपुर जोन, केसाराम कनिष्ठ अभियंता-सेड़वा बाड़मेर, परबतसिंह सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय कार्यालय लेखाधिकारी (पवस) पाली, भागीरथ विश्नोई सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय कार्यालय लेखाधिकारी (जिला वृत्त) जोधपुर, दीनू पचार सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय कार्यालय लेखाधिकारी (नगर वृत्त) जोधपुर, नरेन्द्र लोट सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय कार्यालय सहायक अभियंता (वितरण) गोलूवाला, मोनिका मूंदड़ा सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय कार्यालय लेखाधिकारी प्रथम रेवेन्यू, बीकानेर, हनुमान सहाय मीणा सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय कार्यालय लेखाधिकारी (पवस) सिरोही, राणुसिंह हैड कॉंस्टेबल, कार्यालय अति. पुलिस अघीक्षक सतर्कता, बसंत कुमार वरिष्ठ लिपिक कार्यालय सहायक अभियंता खाजुवाला, गोविन्द सिंह वरिष्ठ लिपिक कार्यालय सहायक अभियंता (ग्रामीण) पाली, बच्चेसिंह जलाल कनिष्ठ सहायक कार्यालय अधिशाषी अभियंता (एस. एण्ड आई), जयपुर, शिवरतन वर्मा डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यालय लेखाधिकारी (वितरण), श्रीगंगानगर, प्रियंका चौधरी कमर्शियल असिस्टेंट-द्वितीय कार्यालय सहायक अभियंता (ए-द्वितीय), जेठाराम कमर्शियल असिस्टेंट-द्वितीय कार्यालय अधिशाषी अभियंता (पवस) जैसलमेर, नौशाद खान एसबीए-तृतीय कार्यालय जनसम्पर्क प्रकोष्ठ, विजेन्द्र मीणा इलेक्ट्रिशियन द्वितीय कार्यालय सहायक अभियंता (वितरण) नोहर, कमल किशोर ईडब्लूसी-द्वितीय कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) पोकरण, उदयसिंह राठौड़ एसबीए-प्रथम कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) जावल, मनीष शर्मा टेक्नीकल हेल्पर, कार्यालय ऊर्जा मंत्री, जितेन्द्र मीणा टेक्नीकल हेल्पर, कार्यालय ऊर्जा मंत्री, पप्पू सिंह गुर्जर टेक्नीकल हेल्पर, कार्यालय ऊर्जा मंत्री, पवनसिंह शेखावत टेक्नीकल हेल्पर, कार्यालय ऊर्जा मंत्री, देवीशंकर कुशवाह टेक्नीकल हेल्पर, कार्यालय ऊर्जा मंत्री बृजमोहन टेक्नीकल हेल्पर, कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) मतोड़ा, धारासिंह टेक्नीकल हेल्पर, कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) चांधन, शिवराज मीणा टेक्नीकल हेल्पर कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) पोकरण, रतिराम सहायक प्रथम कार्यालय सहायक अभियंता, सुमेरपुर, जनक कुमार गहलोत एसएसए-द्वितीय कार्यालय सहायक अभियंता (सतर्कता) बाड़मेर, निर्मल खत्री चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (पीटी) कार्यालय संभागीय मुख्य अभियंता जोधपुर जोन, कुलदीप सांखला टेक्नीकल हेल्पर कार्यालय सहायक अभियंता (सी-तृतीय) लालसागर, जोधपुर, प्रतापसिंह सांखला सीसीए-तृतीय कार्यालय अधीक्षण अभियंता (जिला वृत्त) जोधपुर, शंभुसिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यालय सचिव प्रशासन, मुकेश कुमार टेक्नीकल हेल्पर कार्यालय सहायक अभियंता खाजुवाला, पृथ्वीराज राव टेक्नीकल हेल्पर कार्यालय सहायक अभियंता बालोतरा, जैफी टेक्नीकल हेल्पर कार्यालय सहायक अभियंता डी-3 जोधपुर, पुरूषोत्तम जोशी लाईनमैन, सहायक अभियंता सी-1 जोधपुर को सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें