मंगलवार, 7 अगस्त 2018

झूलेलाल महल मे ध्वजारोहण के साथ चालीहा उत्सव शुरू

जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तीसरा पुलिया स्थित झूलेलाल महल के गुलाबराय ईश्वरी देवी मेमोरियल हॉल में चालीस दिवसीय चालीहा उत्सव एकादशी ध्वजारोहण के साथ शुरू किया गया।

मंगलवार को पहले दिन महिला मण्डली की ओर से बाबा शंकरदास के सान्निध्य में ध्वजारोहण, अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलन, गणेश पूजन व आरती के साथ उत्सव का शुभारम्भ किया गया। संयोजक राम तोलानी व लक्ष्मण खेतानी ने बताया कि इस अवसर पर भावना कृपलानी, कोमल सतवानी, मीना मनसुखनी, राधा पंजाबी, आशा धीरवानी, वीना ठाकुरानी, आशा खटवानी, सीमा कलवानी, मीना हरयानी, काजल लालवानी सहित विभिन्न पंचायतों के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में पंडित नरेन्द्र शर्मा को सम्मानित किया गया। समापन 16 सितम्बर को होगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें