मंगलवार, 7 अगस्त 2018

इस बार बहनों को राखी बांधने के लिए मिलेगा एक्स्ट्रा टाइम, 26 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन का पर्व, इस साल सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो जाएगी भद्रा

जोधपुर। भारतीय हिंदू समाज का प्रमुख त्यौहार और भाई बहन के रिश्ते का सबसे पवित्र बंधन रक्षाबंधन इस बार 26 अगस्त को मनाया जाएगा। बाजारों में दुकानें सजनी शुरू हो गई है। इस बार मार्केट मेें कई नई वैराइटी वाली राखी की देखने को मिल रही है। बहनों को यह वैराइटियों मन भा रही है। कइयों ने तो खरीद भी शुरू कर दी है। देश प्रदेश व इसके भी बाहर रहने वालों भाइयों को रक्षा सूत्र भेजे जाने लगे है।
रक्षाबंधन राखी के नाम से भी जाना जाता है। यह सनातन और हिंदू धर्म के मानने वालों के लिए सबसे बड़ा त्यौहार भी है। इस दिन भाई बहन अपने प्रेम स्नेह और दुलार को प्रदर्शित करते है। इसके माध्यम से बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र रूपी राखी बांधकर उसकी लंबी आयु की कामना करती है। दीर्घायु की कामना करती है। साथ ही उसके सुख समृद्धि और वैभव के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना करती है। वहीं भाई अपनी बहन को हर हाल में सुखी दांपत्य और उसके जीवन की समस्त कठिनाइयों में साथ देने का वादा करता है। उसके खुशी परिवार के लिए भगवान से प्रार्थना करता है। यह संकल्प के साथ वह राखी बंधवाता है ।
पिछली बार मिला था कम समय
इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार 26 अगस्त को सावन की पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा। रविवार के दिन रक्षाबंधन पर होने से एक छुट्टी जरूर कम हो गई है लेकिन सेलिब्रेशन होगा। गत 2017 में 7 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया गया था उस दिन भी रविवार था। जिसके कारण राखी बंधवाने के लिए सिर्फ 3 घंटे में भी कुछ समय कम मिले थे। इस बार सूर्योदय के पूर्व ही भद्रा समाप्त हो जाएंगी। इसलिए एेसा कहा जा सकता है 26 तारीख को भाई बहन के लिए 11 घंटे से अधिक का समय मिलेगा। बहनों को राखी बांधने के लिए सुबह 6 बजे से शाम के 5.15 बजे तक शुभ मुहूर्त है। मुहूर्त की अवधि 11 घंटे से अधिक है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें