जोधपुर। सिन्धु सेना राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष व जोधपुर की कई संस्थाओं में सक्रिय रूप से जुड़े हुए संजय चन्दीरमानी ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान पाया।
संजय चन्दीरमानी द्वारा अन्य प्रशिक्षकों के साथ मिलर 218 प्रतिभागियों से सेल्फ डिफेन्स, बॉक्सिंग, कराटे, नान-चाकू, लाठी व जूडो का प्रदर्शन एक साथ एक ही स्थान पर करवा कर यह अवार्ड प्राप्त किया गया। पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव कन्हैयालाल टेवाणी ने उन्हें बधाई दी है। राजस्थान एडवेंचर, स्पोर्टर्स, कल्चलर एंड वेलफेयर सोसायटी के सचिव अजित सिंह राठौड़ ने बताया कि संजय चन्दीरमानी संस्था से पिछले 18 वर्षों से जुडे हुए है और इनके द्वारा लगातार बालक-बालिकाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता रहा है। यह अवॉर्ड इसी मेहनत का परिणाम स्वरूप है। सिन्धी वेलफेयर (आई) सोसायटी स्विस के अध्यक्ष योगेश डी. चंगुलानी ने बताया कि संजय चन्दीरमानी सिन्धी समाज में पिछले कई वर्षों से जुडे हुए है एवं लगातार समाजसेवा से सम्बन्धित गतिविधियों में अग्रणी रहते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें