रविवार, 19 अगस्त 2018

वाजपेयी को कई संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

जोधपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने का दौर शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को वकीलों, उद्यमियों सहित कई संस्था-संगठनों की आेर से श्रद्धांजलि दी गई।

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शनिवार को भी कई स्थानों पर श्रद्धांजलि व शोकसभा का आयोजन किया गया। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन एवं राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार सुबह साढ़े दस बजे हाईकोर्ट में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें दोनों एसोसिएशनों के पदाधिकारी व अन्य वकीलों ने वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद दोनों एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताआें ने हाईकोर्ट व अधीनस्थ अदालतों में पैरवी नहीं की।

वहीं लघु उद्योग भारती की ओर से भी शनिवार सुबह लघु उद्योग भारती भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें महापौर घनश्याम आेझा के आतिथ्य में उद्यमियों ने वाजपेयी का श्रद्धांजलि दी। इसी तरह वाजपेयी को भामाशाह भीमाराम पटेल, प्रधानाध्यापक शौकत अली लोहिया, गोपाल सिंह व नैनाराम पटेल की उपस्थिति में मामाजी का थान स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में विद्यालय व एसएमसी परिवार एवं बच्चों ने श्रद्धांजलि पेश की। मामाजी का थान विद्यालय के प्रधानाध्यापक शौकत अली लोहिया ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी वाजपेयी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर अपने विचार रखते हुए बताया कि उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ भारत छोड़ो आन्दोलन में भाग लिया और कई बार जेल भी गये। वे बहुप्रतिभा के धनी होने के साथ ही एक अच्छे कवि भी रहे। भारत के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद सबसे ज्यादा समय तक तीन बार प्रधानमंत्री रहे।  लोकतंत्र सेनानी संघ व राजस्थान लोकतंत्र रक्षा मंच की ओर से भी श्रद्धांजलि सभा का आायोजन किया गया। मंच के प्रांतीय संरक्षक दामोदर बंग, प्रदेश सचिव देवराज बोहरा श्रद्धांजलि दी। अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर जैन समाज के कई संगठनों की ओर से भी श्रद्धांजलि दी गई। तपागच्छ सचिव उमेदराज रांका व महावीर शासन स्थापना समिति के राष्ट्रीय महामंत्री धनराज विनायकिया, चिंतामणि पाश्र्व मंडल के अध्यक्ष जवरीचंद भंडारी सचिव अनिल मेहता, जैन युवा मोर्चा के आलोक पारख, मनोज कानूगा, जैन गौरव समिति के लालचंद लुक्कड़, मनीष मेहता, राजेंद्र भंडारी, दिनेश पोरवाल ने श्रद्धा जताई।

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें