जोधपुर। जोधपुर जिला वैश्य फेडरेशन के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर समग्र समाज अग्रवाल, आेसवाल, माहेश्वरी, दिगम्बर जैन, खण्डेलवाल, विजयवर्गीय, रस्तोगी इत्यादि के 85 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठजनों के सम्मान का कार्यक्रम व वैश्य एकता समन्वय गोष्ठी 12 अगस्त को महावीर कॉम्प्लेक्स ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी।
फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल भंडारी, महामंत्री राजेन्द्र राठी, कार्यवाहक अध्यक्ष रवि जैन और आयोजन समिति से जुड़े एलएन जालानी ने बताया कि फेडरेशन आगामी चुनावी वर्ष में देश व प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों को 18 प्रतिशत जनसंख्या में भागीदार वैश्य फेडरेशन को चुनावों में टिकट देने की मांग करेगा और जो पार्टियों उन्हें तवज्जो देगी उसका वो वोर्ट व सपोर्ट करेंगे। राजस्थान विधानसभा चुनाव में संगठन की ओर से 35 सीटों की मांग की जाएगी जबकि लोकसभा में 5 सीटें मांगी जायेगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से वैश्य समाज के सभी घटक के स्वयंबधुआें को एक मंच पर एकत्रित कर समाज में सामंजस्य व सहयोग, भातृत्व भावना समाज का सुदृढ़ीकरण समाज सुधार के लिए आपस में विमर्श व नये रिश्तों के आगाज का एक सार्थक प्रयास है साथ ही राजनीति में उचित भागीदारी आरक्षण के नाम पर समाजों में विघटन पर रोक इत्यादि विषयों पर गहन मंथन कर एक संदेश दिया जाना ध्येय है। इस कार्यक्रम में वैश्य फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय महामंत्री बाबूराम गुप्ता, प्रदेश महामंत्री अरूण गुप्ता, राजसिको चेयरमैन मेघराज लोहिया, विधायक कैलाश भंसाली, उपमहापौर देवेन्द्र सालेचा, आईएएस श्रीमती वंदना सिंघवी, आईपीसी गगनदीप सिंगला, आईपीएस रविकान्त गांधी, विष्णुकान्त गुप्ता, जीएसटी कमिश्नर आलोक गुप्ता व झारखण्ड वैश्य फैडरेशन के अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता जबकि अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। समारोह अध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता व स्वागताध्यक्ष हरिगोपाल राठी होंगे। फैडरेशन की ओर से भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा में सफल छात्र को एक लाख रुपये का अनुदान दिया जाता है। राजस्थान से चयनित एक छात्र अभिषेक जैन को जोधपुर में यह छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें