गुरुवार, 16 अगस्त 2018

वन मंत्री ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया, मार्चपास्ट की सलामी ली

जोधपुर। वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया तथा विभिन्न टुकडिय़ों द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट की सलामी ली।

वन एवं पर्यावरण मंत्री ने इस अवसर पर नागरिकों को सम्बोधित करते हुए 72 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और अपने त्याग एवं बलिदान से देश की आजादी करवाने वाले महापुरूषों का नमन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान के सीमंात जिलों में मानव श्रृंखला के माध्यम से ‘शहादत को सलाम‘ कार्यक्रम का अभिनव प्रस्तुति करके राज्य में देश भक्ति का और देश प्रेम का अनूठा वातावरण निर्माण किया। राज्य में चहुंमुखी विकास की चर्चा करते हुए खींवसर ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यक्रमों, फ्लेगशिप योजनाओं और राष्ट्र की विभिन्न विकासकारी योजनाओं का सफलता पूर्वक संचालन करके स्वतंत्रता के बाद पहली बार बहुआयामी विकास के परिणाम प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन में राज्य में स्वच्छता के साथ-साथ खुले में शौच मुक्ति का लक्ष्य करीब करीब पूर्णता की ओर है। इसके अलावा न्याय आपके द्वार, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अपने सभी चरणों में कामयाबी के परचम पर है। समारोह में अपर जिला कलक्टर प्रथम छगनलाल गोयल ने राज्यपाल का संदेश पढकर सुनाया।

समारोह में परेड कमाण्डर राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में आरएसी, राजस्थान पुलिस, पुरूष होमगार्ड, आम्र्ड एनसीसी, स्काउट एवं गाईड की टुकडिय़ों ने मार्चपास्ट परेड प्रस्तुत की। सेंट पेट्रिक्स विद्यालय एवं महावीर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की बैण्ड तथा आरएसी व राजस्थान पुलिस की बैंड वादन के साथ टुकडिय़ों ने मार्चपास्ट प्रस्तुत की। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के 1500 विद्यार्थियों ने भाग लेकर साामुहिक व्यायाम, डम्बल्स एवं लेजियम की प्रस्तुति की। इसके तहत हनवंत चौपासनी विद्यालय के विद्यार्थियों ने लेजियम की विशेष प्रस्तुति को दर्शकों को बेहद प्रभावित किया। समारोह में सावन की थीम पर विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं ने राजस्थान, उतर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब प्रदेशों की नृत्य शैली की प्रस्तुति से समंा बांध दिया। समारोह का अंाखों देखा हॅाल उप निदेशक जन संपर्क प्रमोद सिंघल ने प्रस्तुत किया।

68 व्यक्तियों का हुआ सम्मान

जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित समारोह में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 68 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में राजस्थान सैकेंडरी बोर्ड वर्ष 2017-18 में जिले में 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर अपेक्स पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय कुड़ी भगतासनी के अश्विन कुमार, 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर बादलचंद सुगन कंवर चौरडिय़ा गल्र्स उच्च माध्यमिक विद्यालय की मीनल परिहार, 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय तिंवरी की अंकिता चौधरी, 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर अपना उच्च माध्यमिक विद्यालय अपना के नवनित कुमार तथा आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बिलाड़ा की हिमंाक्षी चारण को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार राजस्थान सीनियर सैकेण्डरी विज्ञान बोर्ड में वर्ष 2017-18 में 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर अपना विद्यालय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के मनीष चारण, 95.80 प्रतिशत अंक हासिल करने पर यादव पब्लिक स्कूल के सिद्धार्थ चारण, इसी वर्ग में 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर अपेक्स एकेडमी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की सीमा कुमारी एवं 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर अपेक्स पब्लिक स्कूल सीनियर सैकेण्डरी के सागर, राजस्थान सीनियर सैकेण्डरी कला बोर्ड वर्ष 2017-18 में जिले में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोर्डिया की हरसिद्धी सुथार, 94.40 प्रतिशत प्राप्त करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओसियंा के मोहनसिंह तथा 94.00 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर श्री वद्र्धमान जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय ओसियंा की मरूधर कंवर, राजस्थान सीनियर सैकेण्डरी वाणिज्य बोर्ड वर्ष 2017-18 में जिले में 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुरा के तरूण गहलोत, 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर बी डी आर के अग्रवाल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के निमित पुरोहित तथा 93.60 प्रतिशत प्राप्त करने पर आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर की राशि अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में दिव्यंाग राष्ट्रीय स्तर पर फुटसल गेम उतराखण्ड हरिद्वार-2018 में कास्य पदक प्राप्त करने पर सुश्री प्रेक्षा सैनी, जिम्नास्टिक्स खेल की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर नरेन कटटा तथा मोहम्मद साबिर, वर्ष 2017 में आयोजित पैरा राष्ट्रीय स्तरीय तैराकी में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर दिव्यंाग सुश्री पुरण, वर्ष 2017 में 63 वें राष्ट्रीय साफ्ट बॅाल में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर सुश्री फलक तथा संयुक्त भारत खेल संघ के तत्वावधान में वर्ष 2018 में तीरंदाजी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सुुश्री वशिंका बोहरा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में वर्ष 2015 से लगातार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने पर राजकीय आयुर्वेद औषधालय एमजीएच के डॉ. महेन्द्र कच्छवाह, लेखा संबंधी सराहनीय कार्य करने पर जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सहायक लेखाधिकारी महेशचन्द्र बोहरा, नर्सिंग शिक्षा टयूटर के क्षेत्र में अधीक्षक संलग्न चिकित्सालय समूह स्कूल अॅाफ नर्सिग के नर्सिंग टयूटर मुरलीधर शर्मा, खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालेसर के चिकित्सक अघिकारी डॉ. धीरज गोयल, राजकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पोपावास प्राथमिक शिक्षा विभाग की श्रीमती तरूणा पंवार, नगर निगम के अधिशाषी अभियंता विनोद व्यास, सीएमएचओ के अर्बन प्रोग्राम मैनेजर डॉ. रिषमजोर कौर, सहायक निदेशक अभियोजन के अभियोजन अधिकारी भवानीसिंह भाटी, पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सा सहायक डॉ. बालकिशन सोनी तथा संभागीय आयुक्त के कनिष्ठ सहायक राजेश गजराज को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इसी प्रकार उम्मेद राजकीय अस्पताल की नर्स ग्रेड प्रथम श्रीमती शंकुतला चौहान, महात्मा गांधी अस्पताल की नर्स ग्रेड प्रथम श्रीमती विमलेश घोष, सदर कानूनगो भंवरसिंह भाटी, निरीक्षक तहसील पीपाड के प्रहलादराम, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तामम्बडिया खुर्द के अध्यापक बलदेवराम चौधरी, जिला कलेक्टर के वरिष्ठ सहायक मदनसिंह पंवार, डॉ. एस एन मेडिकल कॅालेज के वरिष्ठ सहायक हेमंत कुमार मोर्य, संभागीय आयुक्त के कनिष्ठ सहायक रमेश कुमार, पुलिस आयुक्त के कनिष्ठ सहायक गजेन्द्रसिंह, नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक हनुमानराम, जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रण निरीक्षक संतोष पंवार, पटवारी साथिन रामाकिशन, पटवारी बाप श्रीमती मनीषा, ग्राम विकास अधिकारी तनोडिया जगदीश सिंह, ग्राम विकास अधिकारी बुगडी श्रीमती संतोष चौधरी, संभागीय आयुक्त के जमादार बुधसिंह, मदनलाल चौधरी, कोषाधिकारी कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नवल किशोर शर्मा, सफाई कर्मचारी राजकुमार, जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग के कार्यालय के पंप चालक प्रथम अणदूसिंह, चुनाव शाखा के सहायक कर्मचारी राकेश बारासा तथा नगर निगम के सफाई कर्मचारी दीपक धारू को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

समारोह में बेटी बचाओं बेटी बचाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर समाज सेवी श्रीमती सोनिया, डूबते हुए की जान बचाने पर दिपक सिंह टाक, पर्यावरण के क्षेत्र में विवेक अग्रवाल, समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए पीपा क्षत्रिय समाज मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान, लावारिस बच्चों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द करने पर प्रदीप अग्रवाल, मानव मात्र की सेवा करने पर संस्था हिन्दू सेवा मण्डल सरदार मार्केट गिरदीकोट, वन बुधं परिषद महिला समिति की श्रीमती विमला गट्टानी, एच जी इंफा इंजीनियरिंगं प्राईवेट लिमिटेड रातानाड़ा को जी एस टी, एस जी एस टी में सर्वाधिक दायित्व घोषित किए जाने व देय कर व मंाग का भुगतान व विवरणी प्रस्तुतिकरण में नियमित रहने पर एवं ओएस मोर्टर प्राईवेट लिमिटेड सैनिक मोटर्स बिल्डिंग चौपासनी रोड, हास्य कलाकार एवं मंच संचालन के लिए अरूण सिंह, जिला कलेक्टर परिसर के अटल सेवा केन्द्र में स्थित ई मित्र पर नि:शुल्क आधार कार्ड बनवाने के लिए मनोज सैन, नृत्य कला एवं नृत्य में ही कोरियोग्राफर के क्षेत्र में सुश्री सीमा राठौड, सरदारपुरा में ढही दो मंजिला इमारत में तीन लोगों को मलबे से निकालकर जान बचाने के लिए रघुवीरसिंह पंवार तथा पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव के सफल आयोजन में निस्वार्थ भाव से सेवा करने पर दिलीप बरमेचा को सम्मानित किया गया। समारोह में सुनिता बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल को उच्च प्राथमिक परीक्षा तथा इण्डिगो पब्लिक स्कूल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल को माध्यमिक परीक्षा के लिए रनिग शील्ड प्रदान की गई।

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें