गुरुवार, 16 अगस्त 2018

जोधपुर में 21 को शुरू होगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक 

जोधपुर। डाक विभाग बैंकिंग क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहा है। 21 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से प्रत्येक जिलास्तर पर डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ करेंगे। जोधपुर शाखा का शुभारंभ मंत्री एवं सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत करेंगे।

प्रवर अधीक्षक डाकघर रणजीत सिंह शक्तावत ने बताया कि जोधपुर में पायलट फेज में प्रधान डाकघर, सिटी डाकघर, सूरसागर डाकघर और ग्रामीण क्षेत्र में कालीबेरी और सलोरी शाखा डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ होगा। उन्होंने बताया, कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक गांवों, कस्बों और दूरदराज के इलाकों में बैंकिंग सुविधाओं से वंचित तथा कम बैंकिंग वाले इलाकों में भुगतान बैंक के जरिए लोगों में अपनी पैठ बनाएगा। ये बैंक ग्राहकों से जमा ले सकते हैं, लेकिन लोन नहीं दे सकते। ये बैंक अपने ग्राहक से एक लाख रुपए तक की राशि जमा कर सकते हैं। ये वर्चुअल डेबिट कार्ड, क्यूआर कार्ड जैसी सुविधाएं देंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें