सोमवार, 6 अगस्त 2018

जली हुई हालत में मिला ठेकेदार, हत्या का मामला दर्ज,शव का मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम

जोधपुर। मंडोर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह आरसीसी का एक ठेकेदार जली हुई हालत में मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। उसके बयान नहीं हो पाए। उसके बड़े भाई ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसागर चौराहा निवासी तरूण परिहार (28) पुत्र राजेंद्रसिंह माली पेशे से आरसीसी का ठेकेदार था। वह सोमवार सुबह करीब नौ बजे अपनी बाइक लेकर काम के लिए निकला था। सुबह करीब साढ़े दस बजे सूचना आई कि उसकी बाइक आंगणवा के पास रोड के किनारे पर पड़ी है और वह खुद सुरपुरा बिजलीघर के पीछे आग से बुरी तरह झुलसा पड़ा है। उस दौरान वह जिंदा था और आग की तपिश से झुलस रहा था। उसके आग से जले होने की जानकारी पर पुलिस ने एंबुलेंस 108 की मदद से उसे महात्मा गांधी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना पर काफी संख्या में परिजन व परिचित अस्पताल में एकत्र हो गए।

परिजनों ने किया हंगामा

परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी और ना ही वह किसी प्रकार का नशा आदि करता था। उसकी मौत पर संदेह है। परिजनों ने उसकी मौत पर हंगामा भी किया। पुलिस ने मौका मुआयना किया लेकिन कोई खास सबूत हाथ नहीं लगे। पुलिस ने उसके बड़े भाई अनिल की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया है। उसका एक और बड़ा भाई विक्रम है। मृतक सबसे छोटा भाई था। उसके पिता जीरा मंडी में काम करते है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें