सोमवार, 6 अगस्त 2018

मोहम्मद शरीफ ने जीत दो गोल्ड और एक मेरिट अवार्ड, चतुर्थ अन्तरराष्ट्रीय सर्किट फोटो प्रतियोगिता 

जोधपुर। जोधाणा फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी की ओर से आयोजित चतुर्थ अन्तरराष्ट्रीय सर्किट फाटो प्रतियोगिता में मोहम्मद शरीफ को दो गोल्ड मैडल एवं एक मेरिट अवार्ड तथा आयुषी बोहरा को अमरीका की फोटो सोसायटी की ओर से एचएम अवार्ड मिला   है। ये परिणाम सोमवार को घोषित किए गए।
सोसायटी के अध्यक्ष रामजी व्यास ने बताया कि इस सर्किट फोटो प्रतियोगिता में 35 देशों से 3800 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी जिनमें भारत, हांगकांग, श्रीलंका, बेल्जियम, आस्ट्रेलिया, यूएसए, स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, मलेशिया, तुर्की, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, पुर्तगाल, रिपब्लिक आईलैंड, जर्मनी, इंग्लैंड, इटली, ताईवान, यूनाइटेड स्टेट, रूस, वेतनाम, अर्जेंटीना, बांग्लादेश, चाइना, क्यूपर्स, इटली, पौलेंड, यूनाइटेड अरब अमीरात, माको, कनाडा, रसिया को अवार्ड मिला।
प्रतियोगिता में कलर, मोकोक्रोम, नेचर व ट्रेवल सहित चार वर्ग शामिल थे। यह सर्किट जोधाणा फाटो जर्नलिस्ट सोसायटी जोधपुर,  निहारिका ,अहमदाबाद व लेकसिटी कैमरा क्लब उदयपुर के तत्वाधान में आयोजित किया गया। निर्णायक मंडल में लखनउ से अनिल रिसाल सिंह, बरेली से पंकज शर्मा, इंदोर से अखिल हरडिया, पदमाकर गौड़े, कोलकता से अबानी पॉल, भोपाल से दिनेश मोबार, जोधपुर से शिवजी जोशी, ओमप्रकाश कल्ला, सर्वेश जोशी व अमित व्यास शामिल थे। प्रतियोगिता के तकनीकी मंडल में सेलून सचिव मनीष व्यास, आदित्य व्यास, अभिलाषा पुरोहित, दीपिका परिहार, राजेश जोशी, मंथन जोशी, राजेश जोशी व चिराग माथुर थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें