सोमवार, 6 अगस्त 2018

जयपुर में बैंक डकैती के प्रयास का एक और इनामी आरोपी जोधपुर में गिरफ्तार, पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद, पुलिस को दिखाई पिस्टल

जोधपुर। जयपुर में कुछ माह पूर्व हुई एक बैंक डकैती के प्रयास में शामिल आरोपी को जोधपुर जिले के ग्रामीण इलाके में गिरफ्तार किया गया है। उस पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित था। उसके पास से एक पिस्टल और छह कारतूस बरामद हुए है। बताया गया है कि पुलिस ने जब उसे पकडऩे का प्रयास किया तो उसने पिस्टल दिखाकर पुलिस को डराने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गत फरवरी के प्रथम सप्ताह में जयपुर में एक्सिस बैंक पर धावा बोलकर डकैती का प्रयास किया गया था। इस संबंध में छह फरवरी को पुलिस थाना अशोक नगर में मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में बनाड़ थानान्तर्गत जाजीवाल धोरा निवासी हड़मानराम पुत्र चुतराराम विश्नोई फरार चल रहा था। उस पर दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि मुख्यमंत्री की राजस्थान गौरव यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर वांछित अपराधियों पर विशेष नजर रखने व उनके धरपकड़ अभियान के दौरान स्पेशल टीम की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी  एवं बिलाड़ा पुलिस उपाधीक्षक चन्द्रप्रकाश पारीक के निर्देशन में बिलाड़ा थानाधिकारी गौतम जैन मय थाना स्टाफ  ने हड़मानराम को गिरफ्तार कर 6 जिंदा कारतूस के साथ लोडेड अवैध पिस्टल बरामद की।

भागने का किया प्रयास

पुलिस को जब उसकी सूचना मिली तो नाकाबंदी करवाई गई। नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट गाड़ी को रूकवाने का इशारा किया तब उसमें सवार हड़मानराम ने लोडेड पिस्टल लहराते हुए पुलिस को डराने की कोशिश की और गाड़ी वापस मोडऩे का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे घेरकर पिस्टल सहित पकड़ लिया। इस कार्रवाई में थानाधिकारी गौतम जैन के साथ बिलाड़ा थाना के कांस्टेबल शैतानाराम व दिनेश तथा स्पेशल टीम के श्रवणकुमार, देवाराम विश्नोई, झूमरराम विश्नोई एवं मोहनराम की मुख्य भूमिका रही।

आला दर्जे का है बदमाश

पकड़ा गया आरोपी आला दर्जे का बदमाश है। उसके खिलाफ डांगियावास पुलिस थाना में अपहरण, फिरौती एवं जानलेवा हमला, शास्त्रीनगर में चोरी, बनाड़ में मारपीट व हत्या प्रयास, पुलिस थाना गोगुन्दा उदयपुर में एक करोड़ के हवाला रुपयों की डकैती का प्रयास, पुलिस थाना मलारगढ़ जिला मंदसौर मध्यप्रदेश में एनडीपीएस प्रकरण, पाली जिले के कालू थाना में अपहरण व लूट, सांचौर में धोखाधड़ी और जयपुर के अशोक नगर थाना में बैंक डकैती प्रयास का मामला दर्ज है।

छह और आरोपियों की तलाश

एक्सिस बैंक डकैती प्रयास के इस मामले में अब तक सोलह आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष आरोपी केरियों की ढाणी बिलाड़ा अशोक जाखड़ पुत्र बाबूलाल, चाडी भोजासर निवासी आदुराम पुत्र बिरबलराम विश्नोई, सिरमंडी ओसियां निवासी भेंपाराम पुत्र मानाराम विश्नोई, जाजीवाल धोरा बनाड़ निवासी सुनिल धतरवाल पुत्र बाबूराम, खारड़ा रणधीर बनाड़ निवासी सुनिल जाणी पुत्र हरीराम उर्फ  श्रीराम एवं शोभराज की गिरफ्तारी बाकी है। इन सभी आरोपियों पर दो-दो हजार रुपए का इनाम घोषित है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें