जोधपुर। राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे की ओर से प्रदेशव्यापी चक्काजाम हड़ताल का असर जोधपुर में भी देखने को मिला। राइकाबाग स्थित रोडवेज बस स्टैंड कार्यलय के बाहर श्रमिक संगठनों के सदस्यों ने सोमवार को हड़ताल कर विरोध जताया।
रोडवेज कर्मचारी अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर उतर आए है। उन्होंने सोमवार को धरना देकर अपना विरोध जताया। रोडवेज बचाओ-रोजगार बचाओ अभियान के तहत पिछले 5 महीनों में एक के एक बाद आंदोलन के कई चरणों के दौरान चल रही इस हड़ताल के जरिए सेवानिवृत कर्मचारियों को बकाया परिलाभ दिए जाने, बोनस व डीए देने, 7वें वेतन आयोग के अनुसार रोडवेज के वेतन-भत्ते आदि में संशोधन करने आदि मांगे रखी गई। इस दौरान कई रोडवेज कर्मचारी मौजूद रहे व सरकार विरोधी नारे लगाकर रोष जाहिर किया। कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने के दौरान बसों से सफर करने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें