बुधवार, 10 अगस्त 2016

गुजराती फिल्म के प्रमोशन के लिए वापी पहुंचे कलाकार 

वापी, सं. गुजराती फिल्म तू तो गयो के कलाकार मंगलवार को अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए वापी पहुंचे. इस दौरान इन कलाकारों ने अपनी फिल्म के बारे में बताया. यह फिल्म आगामी ९ सितम्बर को रिलीज होगी.

गुजराती फिल्म के लिये दरवाजे खुल गये है. दुनियाभर में गुजराती फिल्म फैल रही है. लेकिन मुंबई में तैयार हो रही बॉलीवुड की तरह गुजराती फिल्म उद्योग भी कॉमर्शियल की तरफ बढ़ रही है. सिर्फ बिजनेश के लिए ही फिल्म तैयार होती है. गुजराती फिल्मों में यंगस्टर भी आ रहे है. सरकार द्वारा गुजराती फिल्म को सपोर्ट करने की घोषणा की गयी है. लेकिन खास कुछ प्रयास हुआ नहीं है. उक्त बात गुजराती फिल्म के जानेमाने कलाकार धर्मेश व्यास ने वापी में कहा. गुजरात के अलावा अन्य मल्टीप्लेक्स एवं थियेटर में आगामी 9 सितम्बर को रिलीज होने वाली गुजराती फिल्म तू तो गयो के कलाकारों ने फिल्म के प्रमोशन के लिये वापी पहुंचे थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें