बैंक में खाता खुलवाकर वापस जा रहे थे बाईक चालक सहित तीन छात्र
वापी, सं. पारडी तालुका के चिवल दादरी फलिया मार्ग पर मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे घटित हुए एक सड़क हादसे में बाइक चालक छात्र की जहां मौके पर ही मौत हो गयी वहीं बाइक पर सवार दो अन्य छात्रों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. नानापोंढ़ा के उतर बुनियाद शाला के कक्षा 10वीं में पढ़ाई करने वाले तीनों छात्र कपराड़ा तालुका के वाघछिपा स्थित एक बैंक में खाता खुलवाकर वापस जा रहे थे. तभी ट्रक चालक ने विद्यार्थियों की बाईक को चपेट में ले लिया. जिसमे एक विद्यार्थी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो को हॉस्पिटल ले जाया गया है.
बताया जाता है कि पारडी चिवल के नानापोंढ़ा रोड दादरी फलिया मार्ग पर मंगलवार दोपहर में उतर बुनियादी शाला के 10वीं कक्षा में अभ्यास करने वाले करीब १६ वर्षीय विद्यार्थी व बाईक चालक रोहित रणजीत भोरचट अपनी होण्ड़ा पैशन संख्या जीजे-15-बीएफ-0977 पर पीछे सचिन प्रकाश गुब़ाड़ीया दोनों निवासी कपराडा तालुका आमधा जरी फलिया तथा एक अन्य मित्र साहिल जगदीशभाई पवार निवासी कपराड़ा तालुका खुटली गांव. यह तीनों मित्र मोटा वाघछिपा में स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खोलने गये थे. वहां से वापस आते वक्त चीवल दादरी फलिया के पास तेज गति से आ रही ट्रक संख्या टीएन-24-एबी-0898 के चालक ने मोटरसाईकिल को चपेट में ले लिया. इस घटना में बाईक चालक रोहित रणजीतभाई भोरसट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि साहिल को चोट आने पर उन्हें ईलाज के लिये वलसाड सिविल हॉस्पिटल में भेजा गया. तथा सचिन प्रकाश जुबड़ीयां को नानापोंढ़ा सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. इस घटना को लेकर उत्तर बुनियाद शाला परिवार में शोक फैल गया. दुर्घटना की फरियाद मृतक के मामा महेन्द्र रमण गाविदे ने पारडी पुलिस में दर्ज करायी है. ऐसे में अब नाबालिग लड़कों को लाईसेंस बिना गाड़ी देने पर माता-पिता को भी सबक लेने की जरुरत है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें