वापी, सं. वलसाड जिला के उदवाडा विस्तार में स्थित शांताबा इंग्लिश मीडियम स्कूल को इंटर स्कूल कम्पटीशन में मेडल प्राप्त हुआ है. इस संबंध में स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गुजरात सरकार द्वारा पिछले ४ अगस्त-२०१६ को नारगोल में आयोजित वलसाड डिस्ट्रिक्ट इंटर स्कूल टेक्वान्डो कम्पटीशन अंडर-१४ में शांताबा इंग्लिश मीडियम स्कूल उदवाडा के विद्यार्थियों को ८ गोल्ड, ८ सिल्वर एवं ८ ब्रोन्झ मेडल प्राप्त हुआ है. गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अर्पण एम., रिषभ आर., दीक्षांत, अदिती टी., हेतवी जी., अजीत डी., आशीष वाई., अमन एम. का समावेश है. जबकि सिल्वर मेडल प्राप्त करने वालों में दर्शन, उजईफ, अमीनूल, अनिकेत, शुभम, गौरव, अमन एवं क्रिप्स टी. का समावेश है. इसके साथ ही दीक्ष, हर्ष, साहिल सहित अन्य विद्यार्थियों ने ब्रोन्झ मेडल प्राप्त किया है. सभी विजेताओं को विद्यालय के ट्रस्टी किशोरभाई गांधी, आचार्या डॉ. सुनीता मोदी एवं कोच अर्जुनभाई उदेशी ने अभिनंदन दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें