वापी, सं. नेशनल हाईवे पर कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी थी. इस मामले में आरोपी कार चालक को पुलिस ने पकड़ कर अग्रिम जांच कार्रवाई शुरू किया है. बताया जाता है कि पारडी स्थित नेशनल हाईवे संख्या-८ पर फाउंटेन के पास सोमवार दोपहर को पारडी जीआईडीसी में स्थित जुगल ट्यूब कंपनी में काम करने वाला करीब २३ वर्षीय राजेश हिरदे नारायण रामर जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था उसे छोडऩे के लिए हाईवे पर आते समय उसका भाई शीतल प्रसाद रामप्रसाद चमार जा रहा था. इस दरम्यान वापी से सूरत की तरफ जा रही एक होंडा सिटी कार संख्या जीजे-15-एडी-4333 के चालक ने राजेश को अपनी चपेट में ले लिया जिससे राजेश पूरी तरह से घायल हो गया था. जिसके बाद कार चालक ने स्वयं उसे पारडी हॉस्पिटल में लाया था लेकिन उपचार के दौरान राजेश की मौत हो गयी थी. इस अकस्मात को लेकर राजेश के घर से और कंपनी के लोग दौड़ कर आये और पारदी पुलिस चौकी में कार चालक के विरुद्ध शीतल प्रसाद राम प्रसाद ने फ़रियाद दर्ज करायी थी. इसमें जमादार अमृत परमार ने जांच शुरू की और मंगलवार को कार चालक समीर शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जांच में पता चला कि अकस्मात की कार उदवाडा गांव के सरिस ईरानी का है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें