बुधवार, 10 अगस्त 2016

महिलाओं ने श्रद्घापूर्वक की शीतला माता की पूजा 

दमण, सं. संघ प्रदेश दमण के धोबी तालाब क्षेत्र में महिलाओं द्वारा श्रद्घापूर्वक शीतला सातम की पूजा की गयी. शीतला सातम का पर्व पौराणिक काल से मनाया जाता है. जिसमें बच्चों की लंबी आयु एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए शीतला माता की पूजा की जाती है. दमण के धोबी तालाब क्षेत्र में स्थित शीतला माता मंदिर में महिलाओं ने एकत्रित होकर श्रद्घापूर्वक शीतला माता की पूजा की. श्रावण माह की सप्तमी के दिन शीतला सातम का पर्व मनाया जाता है. इस दिवस पर चुल्हा बंद रखा जाता है और ठंडा खाना खाया जाता है. शीतला माता की पूजा-अर्चना से संतानों के जीवन में सुख-शांति फैलती है और उनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है. ऐसी पौराणिक मान्यता भी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें