पुलिस को देख टैम्पो छोड़ भागा चालक
वापी, सं. पारडी के दमणीझांपा में पुलिस ने एक पियागो टैम्पो से हजारों रुपए का अवैध शराब जब्त किया है. पुलिस को देखते ही टैम्पो छोड़कर चालक फरार हो गया. जानकारी के अनुसार दमणीझांपा फ्लाई ओवरब्रिज के सर्विस रोड पर थ्री व्हिलर एक पियागो टैम्पो ट्रैफिक की लाईन में आ रहा था. वहां तैनात पुलिस पर टैम्पो चालक की नजर पड़ी तो चालक टैम्पो छोड़ कर वहां से भाग गया. पुलिस ने जब टैम्पो संख्या जीजे-15-बीटी-6875 को पुलिस चौकी में लाकर जांच किया तो सीट के नीचे दारु की 92 बोतले मिली. जिसकी कीमत करीब 64 हजार रुपए आंकी गयी है. पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार को पहले टैम्पो खाली लगा लेकिन पुलिस को शंका जाने पर जांच करने पर टैम्पो में एक चोर खाना बनाया हुआ था. वह पुलिस की नजर में आया. जिसमें यह दारु की बोतले छुपा कर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने टैम्पो की कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए सहित मिलकर कुल मिलाकर करीब 2 लाख 14 हजार रुपए का मुद्दामाल कब्जे में किया है.
इसी प्रकार से पुलिस ने एक रिक्शा को भी पकड़ा जिसमें से अवैध शराब बरामद हुआ है. बताया जाता है कि दारु से भरा पैसेंजर रिक्शा संख्या जीजे-15-टीटी-3094 को भी पकड़ कर जांच करने पर अंदर से 315 नग दारु की बोतल मिली. जिसकी कीमत 28,500 रुपए है. इसके साथ ही रिक्शा चालक त्रिपाठी अशोक रामचन्द्र और रिक्शा में बैठी महिला लाखी भाणाभाई पटेल और भारती संजय पटेल दोनों निवासी-डुंगरी मालवणी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू की है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें