वापी, सं. रविवार को भिलाड हाईवे पर एक ट्रक की चपेट में आ जाने से बाईक सवार की मौत होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में भिलाड पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू किया है. बताया जाता है कि मोटरसाईकिल संख्या जीजे-१५-जेजे-१०१० पर सवार होकर नरेश धोडी एवं विनोद धोडी भिलाड हाईवे से गुजर रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक संख्या जीजे-०१-एटी-०६६८ के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक दूर जाकर गिरा और बाइक के पीछे बैठा विनोद धोडी ट्रक के पिछले टायर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि घायल नरेश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलते ही भिलाड पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम जांच शुरू किया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें