सिलवासा, सं. राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आगामी ३१ जुलाई तक नामांकन स्वीकार्य किये जायेंगे. इस संबंध में दानह जिला पंचायत के शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा शिक्षा, कला, संस्कृति, रचना एवं खेल आदि मान्य विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों की विशिष्ट उपलब्धि के स्वीकरन हेतु राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-२०१६ की घोषणा की जा रही है. यह पुरस्कार, रचना से संबंधित किसी भी क्षेत्र में नवाचार, राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षिक उपलब्धियां (लगातार दो साल तक गणित में प्रथम स्थान), खेल, कला, संस्कृति, समाज सेवा, संगीत, किसी भी अन्य क्षेत्र जो केन्द्रीय/राष्ट्रीय चयन समिति के निर्णय के अनुसार ग्राहय है उसे दिया जाएगा. पुरस्कार में एक स्वर्ण पदक, २० हजार रुपए का नकद पुरस्कार, १० हजार रुपए का पुस्तक वाउचर, प्रमाण-पत्र एवं प्रशस्ति पत्र तथा ३५ रजत पदक, हर एक को दस हजार का नकद पुरस्कार, हर एक को तीन हजार का पुस्तक वाउचर, हर एक को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. पुरस्कार हेतु नामांकन विस्तृत नोट एवं प्रमाणभूत नकल के साथ आगामी ३१ जुलाई-२०१६ तक जिला पंचायत शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहुंचना चाहिए. इस संबंध में अधिक जानकारी दानह की वेबसाईट से भी प्राप्त की जा सकती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें