दमण, सं. संघ प्रदेश दमण के दामिनी वुमेंस फाउंडेशन द्वारा भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. श्रावण माह के प्रथम सोमवार के उपलक्ष्य में फाउंडेशन द्वारा यह आयोजन किया गया. जिसमें ४०-४५ महिलाओं ने उत्साह एवं भक्तिभाव से शिरकत की. निर्णायकों द्वारा इन महिलाओं के सुर एवं भजन के भाव को परख कर प्रतियोगिता के विजेता को चुना गया. विजेता महिलाओं को संस्था द्वारा ईनाम देकर प्रोत्साहित किया गया. बता दें कि दमण में महिला सामाजिक संगठन दामिनी वुमेंस फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए विभिन्न आयोजन किये जाते रहे है. इसी क्रम में श्रावण माह के उपलक्ष्य में भी विभिन्न आयोजन प्रस्तावित है. जिसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का अनुरोध दामिनी वुमेंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सिंपल काटेला ने महिलाओं को किया है. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें