बुधवार, 27 जुलाई 2016

बालदेवी प्राथमिक स्कूल में ईको क्लब की हुई पुन: रचना 

सिलवासा, सं. संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के बालदेवी विस्तार में स्थित प्राथमिक गुजराती केन्द्रशाला में शनिवार को ईको-क्लब की पुन: रचना की गयी साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगरपालिका के शिक्षण अधिकारी बी.बी.पाटिल एवं सहायक केलवणी अधिकारी महेन्द्र सिंह परमार मौजूद थे. ईको क्लब अंतर्गत कक्षा ६ से ८वीं तक के ५० विद्यार्थी स्वेच्छा से सदस्य बनें. जिसमें से क्लब के प्रमुख, उपप्रमुख, सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी, खजांची, मटीरियल मैनेजर एवं बुलेटीन इंचार्ज जैसे होद्देदारों का चयन किया गया एवं उन्हें उनके पद का बैच पहनाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर इको क्लब की इंचार्ज शिक्षिका डिम्पल पटेल ने विद्यार्थियों को ईको-क्लब किस लिए है एवं क्लब के अंतर्गत किये जाने वाले वर्ष दौरान के प्रवृत्तियों के बारे में जानकारी दिया. इस अवसर पर बी.बी.पाटिल एवं एम.बी.परमार ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के विषय में ज्ञान दिया तथा वृक्षों के महत्व को समझाया. इस दौरान इको क्लब के विद्यार्थियों ने पर्यावरण एवं वृक्षों से जुड़ी गीत भी प्रस्तुत किया एवं प्रतिज्ञा लिया कि वह सभी एक-एक वृक्ष लगायेंगे तथा उसका रक्षण करेंगे. वह पानी, बिजली, कागज का दुरूपयोग नहीं करेंगे और उसका विवेकपूर्वक उपयोग करेंगे. इस पूरे कार्यक्रम का संचालन इको-क्लब की इंचार्ज शिक्षिका डिम्पलबेन पटेल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नपा शिक्षण अधिकारी बी.बी. पाटिल, एम.बी.परमार, विद्यालय की इंचार्ज आचार्या पी.आर.रोहित, डिम्पलबेन पटेल, विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं सफाई कर्मचारियों का सहयोग अमूल्य रहा. इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें