सिलवासा, सं. संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें राजभाषा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस संबंध में दानह राजभाषा विभाग की उपनिदेशक भारती सोलंकी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पिछले २२ जुलाई को सिलवासा स्थित सचिवालय सभागार में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ४२वीं बैठक विकास आयुक्त की अध्यक्षता एवं नवी मुंबई से आये डॉ. सुनीता यादव, उपनिदेशक (कार्यान्वयन) की उपस्थिति में आयोजित की गयी. इस बैठक में उपस्थित अध्यक्ष एवं डॉ. सुनीता यादव एवं उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों का राजभाषा उपनिदेशक भारती जे. सोलंकी ने स्वागत किया. बैठक में विकास आयुक्त जे.बी. ङ्क्षसह ने पिछली बैठक के कार्यवृत्त पर की गयी अनुवर्ती कार्रवाई एवं १-१०-२०१५ से ३१-०३-२०१६ तक समाप्त हुए छ:माही हिन्दी प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा एवं नये प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. सभी विभागों के अध्यक्षों को कहा कि हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु सभी विभागाध्यक्ष हिन्दी में अधिकाधिक पत्राचार करें. उक्त नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में इसके उपरांत डॉ. सुनीता यादव ने अपने वक्तव्य में हिन्दी प्रगति प्रतिवेदन की विस्तृत समीक्षा करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये और कहा कि भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित राजभाषा नीतियों व नियमों का अनुपालन करना अनिवार्य है. किसी भी रूप में सरकार के आदेशों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही यादव ने हिन्दी के प्रचार को लेकर सभी विभागों के प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन किया. बैठक के अंत में भारती सोलंकी ने सभी का आभार व्यक्त किया. इस बैठक में राजभाषा विभाग के डॉ. अनिता कुमार, सहायक एम.एल.बारिया, कनिष्ठ हिन्दी अनुवादक एवं निर्मला तथा अन्य कर्मचारियों ने सहयोग दिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें