दमण, सं. संघ प्रदेश दमण स्थित कोली पटेल समाज हॉल में बुधवार को कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसके तहत उपस्थित लोगों को विभिन्न प्रकार के कानूनी जानकारी दी गयी. स्टेट लिगल सर्विसेस अथॉरिटी दमण एवं दीव, डिस्ट्रिक्ट लिगल सर्विसेस अथॉरिटी दमण एवं बार एसोसिएशन दमण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में सीनियर सिटीजनों से संबंधित कानूनी अधिकारों, बाल संरक्षण एवं बच्चों के अधिकारों एवं हक, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित के कानूनी जानकारी दी गयी.
जानकारी के अनुसार दमण में जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण एवं दमण वकील मंडल की ओर से कानूनी साक्षरता अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीएड कॉलेज के छात्रों ने विभिन्न कानूनों पर नाटक एवं भाषण के माध्यम से जानकारी दी. इस कार्यक्रम में बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े कानुनों एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं पर छात्रों को जानकारी दी गयी. जिसमें वे देश के मुलभूत कानूनों से वाकिफ हो सके. इस मौके पर माछी महाजन स्कूल के १०वीं एवं १२वीं कक्षा के तथा तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों की उपस्थिति रही. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षा सचिव एल.आर.गर्ग, जिला जज एस.जी.मेहरे, कलेक्टर उमेश त्यागी, जुनियर डिवीजन जज सचिन गुगे, सिनीयर डिवीजन जज, एसपी मेघना यादव, वकील मंडल के अध्यक्ष मारियो लोपेज सहित अन्य लोग मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें