स्थानीय लोगों से मिलकर समस्याओं से हुए रूबरू
दमण, सं. संघ प्रदेश दमण में कार्यरत केतन एन.जी.ओ. के अध्यक्ष केतन पटेल ने वरकुंड पंचायत विस्तार का दौरा किया. स्थानीय लोगों के बुलावे पर पहुंचे केतन पटेल, लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. यहां पर उन्हें, लोगों ने पेंशन की समस्या से अवगत कराया. कई लोगों को पेंशन नहीं मिल रहा है. जिसके समाधान के लिए केतन पटेल ने तुरंत ही पेंशन विभाग में बात की और लोगों को जल्द से जल्द पेंशन योजना का लाभ दिलाये जाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही केतन पटेल को लोगों ने राशन कार्ड की समस्या से भी अवगत कराया. यहां के कई लोगों को राशन कार्ड नहीं मिल पाया है, और जो राशन मिलता है वह काफी कम मात्रा में मिलता है. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. इस दौरान अधिकतर महिलाओं ने प्राईवेट इण्डस्ट्रीज में उन्हें नौकरी नहीं मिलने की भी समस्या से अवगत कराया. जिसपर केतन पटेल ने कहा कि वह तुरंत ही एक सूची तैयार कर इण्डस्ट्रीज वालों से बात कर महिलाओं को नौकरी दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे. इस मौके पर वरकुंड के लोगों ने रास्ता, टॉयलेट एवं बोरवेल की समस्या से भी पटेल को अवगत कराया. इस समस्या को सुन केतन पटेल ने तुरंत ही मौके पर पंचायत सरपंच नवीन कामली को बुलाया और उनसे इस बारे में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान सरपंच ने केतन पटेल को बताया कि पंचायत के पास फंड तो उपलब्ध है लेकिन उन्हें पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा टेक्नीकल सेंशन (टी.एस.) नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण इन कार्यों में विलंब हो रहा है. इस समस्या को देखते हुए केतन एनजीओ के अध्यक्ष केतन पटेल ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि वह इसके निराकरण हेतु जल्द ही प्रदेश के प्रशासक विक्रम देव दत्त एवं पंचायत सचिव से मुलाकात कर बातचीत करेंगे. इसके अलावा उन्होंने केतन एनजीओ की तरफ से लोगों को समस्याओं के निराकरण हेतु हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें