सिलवासा, सं. सिलवासा के बाविसा फलिया विस्तार में स्थित एक घर में परिवार सोता रहा और चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. घर से चोर नगदी, जेवरात के साथ ही कार की चोरी कर फरार हो गये है. बताया जाता है कि बाविसा फलिया के उमरकुंई रोड पर दांडूल फलिया में रहने वाले जहीर शेख ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि वह अपने परिवार के साथ रोजाना की तरह शुक्रवार रात को भी घर में सोया था. इसी बीच रात करीब २ से ३ बजे के दौरान अज्ञात चोरों ने घर की खिड़की खोलकर घर में प्रवेश किया और इसके बाद बेहोशी वाला स्प्रे छिड़ककर सभी को बेहोश कर दिया. होश में आने के बाद घर वालों को पता चला कि घर में रखे सैमसंग का नोट-५ मोबाईल, सोने की चेन, सोने की अंगूठी, एक लाख रुपए नगद के साथ होण्डा ईवन कार संख्या डीएन-०९-जे-०६८७ की चोरी हो गयी है. चोरी हुए माल-सामान की कीमत करीब ६ लाख रुपए बतायी गयी है. इस मामले में घर मालिक जहीर शेख की शिकायत पर सिलवासा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू किया है.
घर में सोता रहा परिवार और चोर ले उड़े लाखों का सामान
सिलवासा, सं. सिलवासा के बाविसा फलिया विस्तार में स्थित एक घर में परिवार सोता रहा और चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. घर से चोर नगदी, जेवरात के साथ ही कार की चोरी कर फरार हो गये है. बताया जाता है कि बाविसा फलिया के उमरकुंई रोड पर दांडूल फलिया में रहने वाले जहीर शेख ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि वह अपने परिवार के साथ रोजाना की तरह शुक्रवार रात को भी घर में सोया था. इसी बीच रात करीब २ से ३ बजे के दौरान अज्ञात चोरों ने घर की खिड़की खोलकर घर में प्रवेश किया और इसके बाद बेहोशी वाला स्प्रे छिड़ककर सभी को बेहोश कर दिया. होश में आने के बाद घर वालों को पता चला कि घर में रखे सैमसंग का नोट-५ मोबाईल, सोने की चेन, सोने की अंगूठी, एक लाख रुपए नगद के साथ होण्डा ईवन कार संख्या डीएन-०९-जे-०६८७ की चोरी हो गयी है. चोरी हुए माल-सामान की कीमत करीब ६ लाख रुपए बतायी गयी है. इस मामले में घर मालिक जहीर शेख की शिकायत पर सिलवासा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू किया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें