सिलवासा, सं. संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तराखंड सेवा समिति द्वारा इनदिनों चल रहे बारिश के मौसम के दौरान वृक्षारोपण किया गया. कराड स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में सुबह करीब दस बजे से समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह विष्ट के नेतृत्व में समाज के काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए और फिर सभी ने कॉलेज परिसर के चारों तरफ विविध प्रकार के पौधों का रोपण अपने हाथों से किया. इसके साथ ही अन्य लोगों को भी पौधारोपण के प्रति जागरूक किया. इस दौरान उत्तराखंड सेवा समिति द्वारा यहां पर नीम, बादाम, कटहल सहित अन्य प्रकार के करीब १०१ वृक्षों का रोपण किया गया. इसमें समिति के पुरूषों के साथ महिलाओं का भी उत्साह काफी रहा और सभी ने मिलजुल कर पौधारोपण किया. इस संदर्भ में उत्तराखंड सेवा समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह विष्ट ने बताया कि समिति द्वारा पिछले दो वर्षों से वृक्षारोपण किया जा रहा है इसके साथ ही अन्य कई सामाजिक कार्य भी समय-समय पर किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस वृक्षारोपण में हमें वन विभाग से सहयोग प्राप्त हुआ और वहां से हमें पौधे उपलब्ध कराये गये. उन्होंने यह भी बताया कि सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण शुद्घ हो सके और प्रदेश भी हरा-भरा बन सके.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें