बुधवार, 27 जुलाई 2016

पत्नी से झगड़ा के बाद पति ने पिया जहर

अस्पताल में चल रहा ईलाज

वापी, सं. पारडी के सुखेश में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करने के बाद जहरीली दवा पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. जिसका अस्पताल में ईलाज चल रहा है. बताया जाता है कि सुखेश गांव के पारसी फलिया में रहने वाला करीब २७ वर्षीय अल्पेश नानूभाई पटेल का रविवार को अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जो अल्पेश को खराब लगा और फिर उसने अपने ही घर में रखी जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसे लेकर उसे उपचार के लिए वलसाड हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. वलसाड सिविल हॉस्पिटल के डॉ.टंडेल ने इस मामले की जानकारी पारडी पुलिस को दी. अब आगे की जांच पुलिस ने शुरू किया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें