शनिवार, 16 जुलाई 2016

विद्या निकेतन में मनाया गया टेक्नोलॉजी-डे 

वापी, सं. गुरुवार को वापी के गुंजन विस्तार में स्थित श्री विद्या निकेतन स्कूल में टेक्नोलॉजिक-डे मनाया गया. जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया. इसमें बच्चों ने नये-नये टेक्नोलॉजी के जमाने में आने वाली और हाल में चल रही वस्तुओं का वेश धारण कर प्रस्तुत किया. बच्चों ने टीवी, रेफ्रिजेरेटर, कम्प्यूटर, टेलीफोन जैसा वस्त्र पहना और उत्साहपूर्वक इस दिवस को मनाया. बच्चों को हाल के टेक्नोलॉजी के जमाने में वस्तुओं को परखने और आज के युग में चल रहे माहौल का पता चले, इसे लेकर यह दिन मनाया गया. इस अवसर  पर स्कूल की डायरेक्टर मित्तलबेन और स्कूल के स्टॉफ, शिक्षक एवं बच्चों के माता-पिता उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें