वापी, सं. वापी के मोराई फाटक पर गुरुवार सुबह करीब 9 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. उल्लेखनीय है कि दमण आने-जाने के लिए वापी स्थित मोराई फाटक ही एक मात्र रोड है. जिसमें रोजाना हजारों वाहनों का आना-जाना होता है. इसी बीच गुरुवार सुबह 9 बजे मोराई फाटक पर ट्रैफिक लगा था और फाटक खुला था. इस बीच अहमदाबाद की ओर जाने वाली गुजरात एक्सप्रेस आ गयी. जिससे पटरियों के बीच खड़े वाहनों के चालकों के रोंगटे खड़े हो गये और सभी वाहन चालकों में भगदड़ मच गई. रेलवे फाटक मैन की लापरवाही को लेकर एक बड़ी घटना घट सकती थी. इस दौरान ट्रेन ड्राईवर ने ट्रेन की गति को धीमा कर धीमी गति से खुली फाटक के पास से वाहनों से भरे ट्रेक को पास किया. बता दें कि मोराई फाटक पर बड़े-बड़े ट्रकों से भरा यह रोड जाम रहता है. क्योंकि कलेक्टर के आदेशानुसार वापी के ओवरब्रिज का इस्तेमाल दिन में नहीं किया जा सकता और इस ब्रिज से रात में ही भारी वाहनों का आवाजाही होता है. इसलिए यह सारा ट्रैफिक इसी फाटक से पास होता है. अब रेलवे अधिकारी जांच में जुटे है कि इतनी बड़ी गलती कैसे हुई?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें