शनिवार, 16 जुलाई 2016

मुख्यमंत्री गृह योजना के अंतर्गत बांटे गये १९४० फॉर्म 

वापी, सं. पारडी नगरपालिका में पिछले 12 जून को मुख्यमंत्री गृह योजना के अंतर्गत एक बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें सरकार द्वारा सभी को सब्सिडी द्वारा आवास दिये जाने एवं वर्ष 2022 तक सभी लोगों घर दिये जाने पर कार्य शुरू किया गया था. लोगों तक यह सुविधा पहुंचाने हेतु दारासो इन कम्पनी नामक संस्था को काम दिया गया है. जिसमें पारडी नगरपालिका में अभी तक 1940 फॉर्म का वितरण किया गया है जबकि १२३५ फॉर्म का रजिस्टे्रशन किया गया है. एजेंसी द्वारा बताया गया कि हाउसिंग फॉर ऑल के मिशन को सार्थक कराती इस योजना का लाभ सभी को लेना चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें