शनिवार, 16 जुलाई 2016

हड़ताल पर उतरे वेस्ट रॉक कंपनी के ३०० श्रमिक


श्रमिकों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से किया जा रहा था परेशान

वापी, सं. वापी के नेशनल हाईवे नंबर-8 के मोराई गांव के पास स्थित वेस्ट रोक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के करीब 300 श्रमिक गुरुवार को अचानक हड़ताल पर उतर गये. इन श्रमिकों का कहना था कि कंपनी की तरफ से उन्हें मानसिक एवं शारीरिक त्रास दिया जा रहा है. जिसकी वजह से श्रमिक, गुजरात कामदार संघ युनियन संस्था में जुडऩा चाहते थे. इसी बीच गुुरुवार सुबह करीब 9 बजे से कंपनी के 300 कामदार कंपनी के गेट के आगे खड़े होकर हड़ताल शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार मोराई गांव में स्थित वैस्ट रोक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले 300 कर्मचारी गुरुवार से हड़ताल पर उतर गये है. इस संबंध में कामगारों ने बताया कि कंपनी की तरफ से पिछले 4 माह से अधिक समय से उनको मानसिक एवं शारीरिक त्रास दिया जा रहा था. उन्होंने बताया कि सुबह फस्र्ट ड्यूटी में जब वह काम पर आते थे और 3 बजे उनकी छुट्टी होती थी. हालांकि उसके बाद दूसरे दिन कंपनी के नोटिस बोर्ड पर ईश्वर को कंपनी में न आने की सूचना लगा दी जाती थी. यह बात सभी वर्करों के साथ दिन-प्रतिदिन बढ़ रही थी. जिसकी वजह से कंपनी के 300 कर्मचारियों ने आज हड़ताल कर दी. उन्होंने यह भी बताया कि इस परेशानी से तंग आकर वह लोग गुजरात कामदार संघ में जुडऩा चाहते थे. गुरुवार को अचानक कंपनी के कामगारों द्वारा हड़ताल करने पर कंपनी संचालकों ने वापी टाउन पुलिस को सूचित किया. जिसके चलते पुलिस की गाडिय़ां भी मौके पर पहुंची थी. गौरतलब है कि पहले इस कंपनी का नाम रुबी था लेकिन बाद में डब्ल्यू.एम.बी. और अब नाम बदल कर वेस्ट ब्लॉक प्राईवेट लिमिटेड कर दिया गया है. इस तरह से नाम बदलने के साथ ही वेस्ट रॉक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले कामदार पिछले 4 महीने से इन परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें