शनिवार, 16 जुलाई 2016

स्वास्थ्य जांच शिविर का करीब २५० लोगों ने लिया लाभ

रूदाना के चिकलदापाड़ा एवं वांगनपाड़ा में हुआ शिविर

सिलवासा, सं. संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश के दूर-दराज के ग्रामीण विस्तारों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने तथा लोगों को स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक करने के दृष्टिकोण से गुरुवार को रूदाना विस्तार के चिकलदापाडा एवं वांगनपाडा विस्तार में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. सुबह से दोपहर दो बजे तक चले इन शिविरों का करीब २५० लोगों ने लाभ लिया. इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों का स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया गया.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को दादरा एवं नगर हवेली के स्वास्थ्य निदेशक डॉ.वी.के.दास के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य जांच शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन रूदाना चिकलदापाड़ा एवं रूदाना वांगनपाड़ा विस्तार में किया गया. सुबह साढ़े ९ बजे से दोपहर २ बजे तक यह शिविर हुआ. सर्वप्रथम सुबह साढ़े ९ बजे से साढ़े ११ बजे तक रूदाना वांगनपाड़ा में यह शिविर आयोजित हुआ. तत्पश्चात रूदाना चिकलदापाड़ा में सुबह ११:४५ से २ बजे तक शिविर का आयोजन हुआ. इस दौरान डॉ. दास गुप्ता खान, पाटीदार एवं पीएचसी रूदाना की टीम के साथ डॉ. गणेश वेरनेकर ने उपस्थित सभी ग्रामीणों का रक्तचाप, ब्लड शुगर, मलेरिया, नेत्र परीक्षण की जांच की. इस अवसर पर रूदाना पंचायत के जिला पंचायत सदस्य भीखुभाई भिमरा, सरपंच संदीपभाई सहित पंचायत के अन्य सदस्य मौजूद रहकर स्वास्थ्य विभाग के कार्य की सराहना की. इस संबंध में डॉ. गणेश ने बताया कि रूदाना वांगनपाड़ा एवं चिकलदापाड़ा क्षेत्र दूरदराज में है. उन्होंने कहा कि दानह स्वास्थ्य निदेशक डॉ.वी.के.दास के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के दरवाजे तक पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं को उनतक पहुंचाने के उद्देश्य के साथ कार्य कर रही है. इस शिविर के दौरान शांतिलाल एवं उनकी टीम ने हाथ धोने, व्यक्तिगत स्वच्छता, टीबी, कुष्ठ रोग, मलेरिया, डेंगू एवं स्वच्छता पर अच्छा आई.ई.सी. किया. इसके साथ ही छात्रों ने भी मीड-डे मिल से पहले हाथ धोया. इस शिविर में 247 लोगों की जाँच की गयी तथा उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें