बुधवार, 27 जुलाई 2016

जिला पंचायत अध्यक्ष से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों ने की मुलाकात

मिनीमम बेजिस एक्ट के तहत पगार देने की मांग

दमण, सं. संघ प्रदेश दमण के विविध आंगनवाड़ी में तैनात करीब ४५ बहनों ने सोमवार को दमण जिला पंचायत अध्यक्ष सुरेश पटेल से मुलाकात की तथा उनसे पगार के संबंध में रजुआत की. बता दें कि आंगनवाड़ी में कार्यरत बहनों को मासिक ३००० रुपए का मानद वेतन दिया जाता है. इसके उपरांत उन्हें निवृत्ति के बाद का कोई भी लाभ नहीं मिलता है. यह पगार आज के दौर में काफी कम है. जिसे लेकर आंगनवाड़ी में कार्यरत बहनों ने मिनीमम बेजिस एक्ट के तहत पगार दिये जाने की मांग की है. इसके साथ ही आंगनवाड़ी के सुपरवाईजर अथवा सी.डी.पी.ओ. का पोस्ट खाली पड़ता है तब इस पोस्ट पर बाहर से लोगों को लिया जाता है उसके बदले आंगनवाड़ी की बहनों को ही इस पद पद लेने के लिए भी रजुआत की. इस मौके पर दमण जिला पंचायत अध्यक्ष सुरेशभाई पटेल ने इन तमाम मुद्दों के संदर्भ में प्रशासक के साथ चर्चा कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन आंगनवाड़ी बहनों को दिया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें