इंस्पेक्टर से असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर आसीन
दमण, सं. संघ प्रदेश दमण में इंडियन रिजर्व बटालियन के दो इंस्पेक्टरों की पदोन्नति की गयी है. इनदोनों इंस्पेक्टरों को अब असिस्टेंट कमांडेंट का रैंक प्रदान किया गया है. इस अवसर पर सोमवार को दमण स्थित एआईजीपी कार्यालय में दमण-दीव, दानह की ए.आई.जी.पी. मेघना यादव एवं दमण एसडीपीओ आशीष आनन ने आईआरबी के इंस्पेक्टर सलीम के.के. एवं हुसैन अली ए. को असिस्टेंट कमांडेंट का रैंक प्रदान किया. इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सोहिल जीवाणी, पीआई दिनेश वाजा, पीआई भरत पुरोहित सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं आईआरबी के जवान मौजूद थे.
जानकारी के अनुसार आई.आर.बी. के इंस्पेक्टर सलीम के.के. एवं हुसैन अली ए. को ए.आई.जी.पी. मेघना यादव ने असिस्टेंट कमांडेंट का रैंक प्रदान किया. बटालियन के मुख्यालय से कुल ६ इंस्पेक्टरों के पदोन्नति का आदेश कमांडेंट घनश्याम बंसल ने प्रदान किया था. असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर पदोन्नति होने वालों में आर.ए.सिंह, सलीम के.के., मो. रफीक, केतन टंडेल, विनोद दमणिया एवं हुसैन अली ए. शामिल है. यह सभी सब इंस्पेक्टर के पद पर आईआरबी में वर्ष १९९९ में नियुक्त हुए थे. बेसिक ट्रेनिंग, बॉर्डर एटैचमेंट, आर्मी, कोस्टगार्ड, सीआरपीएफ सभी का संलग्न ट्रेनिंग के पश्चात इनसभी को इंस्पेक्टर के पद पर वर्ष २०११ में पदोन्नति किया गया था. असिस्टेंट कमांडेंट के पद पाने वाले इन सभी इंस्पेक्टरों की दूसरी पदोन्नति है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें