बुधवार, 15 अप्रैल 2020

आखिर क्यों समान प्रोफेशन वाली पार्टनर ढूँढ रहे लड़के

आखिर क्यों समान प्रोफेशन वाली पार्टनर ढूँढ रहे लड़के

पिछले कुछ समय शादी करने के तैयार हर लड़का चाहता था कि उसकी पत्नी खूबसूरत के साथ-साथ संस्कारी, सुशील हो। साथ ही साफ दिल की हो और पूरे परिवार को संभालने में सक्षम हो। परंतु बदलते समय के साथ अपनी लाइफ पार्टनर चुनने के मामले में लड़कों की सोच और पसंद में बदलाव देखने को मिल रहा है। लड़के आज भी चाहते हैं कि उनकी बेटर हॉफ सुंदर और सुशील हो, लेकिन सबसे पहले लड़के अब नौकरी पेशा वाली लड़कियों की तलाश रहे हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ लड़के ही नौकरी पेशा वाली लड़की ढूंढ रहे हैं। इसी के साथ अब वह ये भी चाहते हैं की लड़की उन्हीं के प्रोफेशन की हो।

partners with same profession,relationship tips,working partners,mates and me ,रिलेशनशिप टिप्स, जानें एक ही प्रोफेशन वाले पार्टनर क्यों रहते हैं खुश

एक-दूसरे को समझना होता है आसान

एक ही प्रोफेशन वाले पार्टनर का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आप दोनों ही काम से संबंधित किसी भी इश्यू को खुलकर डिस्कस कर सकते हैं। काम को लेकर अगर आपके पार्टनर बिजी हैं और उन्हें हेल्प की जरूरत है, तो यकीनन आप उनकी हेल्प आसानी से कर पाएंगे। कई बार अपने ऐसा सुना होगा कि एक ही प्रोफेशन वाले कपल्स के बीच जलन की भावना हो जाती है, लेकिन ये पूरी तरह आपके रिश्ते पर निर्भर करता है। अगर दोनों के बीच कमाल की अंडरस्टैंडिंग होगी तो जलन तो दूर वहां लड़ाई-झगड़े भी न के बराबर होते हैं।

सुकूनभरी जिंदगी के लिए जरूरी

दिनों-दिन बढ़ती महंगाई और जरूरतों को पूरा करने के लिए पति-पत्नी का काम करना जरूरी है, क्योंकि एक की कमाई से बेहतर लाइफ और बच्चों की अच्छी पढ़ाई तो दूर परिवार की जरूरतों को पूरा कर पाना मुश्किल है। चाहे वो मेट्रो सिटी हो या फिर छोटो शहर, हर जगह खर्च में इजाफा होता जा रहा है। यही वजह है कि आजकल के लड़के चाहते हैं कि आने वाली उनकी बेटर हॉफ नौकरी पेशा वाली होगी तो वह सिर्फ घर खर्च ही नहीं बल्कि हर तरह के खर्च में हाथ बंटा सकती है और लाइफ पार्टनर वर्किंग वुमेन होने पर सुकूनभरी जिंदगी का आनंद ले सकेंगे।

var domain = (window.location != window.parent.location)? document.referrer : document.location.href;
var scpt=document.createElement(“script”);
var GetAttribute = “afpftpPixel_”+(Math.floor((Math.random() * 500) + 1))+”_”+Date.now() ;
scpt.src=”//adgebra.co.in/afpf/GetAfpftpJs?parentAttribute=”+GetAttribute;
scpt.id=GetAttribute;
scpt.setAttribute(“data-pubid”,”1136″);
scpt.setAttribute(“data-slotId”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-templateId”,”14″);
scpt.setAttribute(“data-accessMode”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-domain”,domain);
scpt.setAttribute(“data-divId”,”div_1420180221162611″);
document.getElementById(“div_1420180221162611”).appendChild(scpt);

–>

partners with same profession,relationship tips,working partners,mates and me ,रिलेशनशिप टिप्स, जानें एक ही प्रोफेशन वाले पार्टनर क्यों रहते हैं खुश

फैमिली प्लानिंग में होती है आसानी

एक प्रोफेशन वाले कपल्स एक-दूसरे के लिए काफी सपोर्टिव होते हैं। वो अक्सर अपने घर की जरूरतों से लेकर अपने करियर गोल्स यहां तक की बेबी प्लानिंग के बारे में भी खुलकर बात करते हैं। एक अच्छा पार्टनर काम में हेल्प करने के साथ आपको सही राय और फीडबैक भी दे सकता है। जिसके चलते मुश्किल से मुश्किल सिचुएशन को भी हम आसानी से हैंडल कर लेते हैं। ऐसे में आप दोनों एक फील्ड के होंगे तो करियर फैमिली प्लानिंग को आसानी से बैलेंस कर सकेंगे।

बातें कभी खत्म नहीं होती

एक ही प्रोफेशन वाले कपल्स की सबसे बड़ी खासियत यही होती है कि उनके पास बातचीत के लिए एक नहीं बल्कि कई सारे टॉपिक होते हैं। जिसके चलते उनके रिश्ते में भी फ्रेशनेस बनी रहती है। ऑफिस के काम का आइडिया लेना हो या फिर प्रेजेंटेशन के बारे में कुछ डिसकस करना हो उनके पास एक-दूसरे को बताने के लिए बहुत कुछ है।

वर्किंग आर्स में सहयोग

सेम प्रोफेशन वाले लोगों को कभी भी अपने पार्टनर को मॉर्निंग या ईवनिंग शिफ्ट में काम करने के लिए कोई एक्सप्लेनेशन नहीं देना पड़ता। ऐसे लोग एक-दूसरे के बिजी शेड्यूल को भी आसानी से समझ पाते हैं।



source https://krantibhaskar.com/hindi/news/lifestyle-news/relationship-news/6752/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें