वापी। एक और तो वापी में कई बहुमंजिला इमारतों खाली पड़ी है। खाली पड़ी दुकानों के लिए दुकान मालिकों को किराएदार नहीं मिल रहे है और दूसरी और नगर पालिका टेक्स जमा नहीं करने पर संपत्ति पर अपना ताला मार रही है। बताया जाता है कि वापी नगर पालिका ने टेक्स जमा न करने वालों की दुकानों को सील करना शुरु कर दिया है। जिसके कारण टेक्स जमा करने में अब तक बहाने बनाते आए लोगों में अब हडकंप मच गया है। टेक्स विभाग ने बताया कि 13.14 करोड़ के लक्ष्य के सामने अब तक 10.98 करोड़ रुपए टेक्स वसूल किया जा चुका है। लेकिन अभी भी बाकी टेक्स वसूली में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। कुछ दिनों में नगर पालिका ने चला विस्तार में टेक्स वसूली प्रक्रिया शुरू की है। अब तक नगर पालिका ने 16 दुकानों को सील कर दिया है। नगर पालिका के टेक्स विभाग के अधिकारी ने बताया कि लाखों रुपए का बकाया टेक्स जमा करने के लिए कई बार लोगों से कहा गया था। लेकिन बार बार मोहलत देने पर भी नहीं सुन रहे थे। जिसके कारण लोगों की संपत्ती को सील कर दिया गया है। आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
source https://krantibhaskar.com/vapi-nigar-municipality-sealed-the-property-of-non-tax-collectors/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें