सोमवार, 14 अक्टूबर 2019

सडक़ के बीच में आ रहे अवरोधक हटाए

सडक़ के बीच में आ रहे अवरोधक हटाए

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा सोमवार को कार्यवाही करते हुए शताब्दी सर्कल ब्रिज के बांयी ओर सडक़ मार्गाधिकार में किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।

प्रवर्तन अधिकारी दक्षिण ने बताया कि विवेक विहार योजना सेक्टर ए, पाली रोड़ से झालामण्ड़ सर्कल की ओर आते समय शताब्दी सर्कल ब्रिज के पास बांयी तरफ सडक़ मार्ग में लगभग 10 गुणा 8 फीट में चबूतरा एवं पानी का हौद निर्मित कर अतिक्रमण किया गया था। प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा कार्यवाही के दौरान स्थानीय व्यक्तियों को समझाईश कर सामान हटाते हुए जेसीबी की सहायता से उक्त अवैध, अनाधिकृत अतिक्रमण को ध्वस्त कर हटाया गया। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम मय जेडीए का अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।

 



source https://krantibhaskar.com/sadaq-ke-beech-mein-aa-rahe-avarodhak/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें