सोमवार, 14 अक्टूबर 2019

तीन कमरों में रखा फर्नीचर व रिकॉर्ड जलकर नष्ट, आरोपी चिकित्सक हिरासत में, पेंशन नहीं मिलने से था परेशान

तीन कमरों में रखा फर्नीचर व रिकॉर्ड जलकर नष्ट, आरोपी चिकित्सक हिरासत में, पेंशन नहीं मिलने से था परेशान

जोधपुर। संभाग के पाली जिले में सीएमएचओ ऑफिस में एक पूर्व चिकित्सक ने सोमवार सुबह जोरदार हंगामा किया। उसने पेंशन नहीं मिलने से परेशान होकर तीन कमरों में आग लगा दी। आग में चिकित्सक विभाग की कई महत्वपूर्ण फाइलें व फर्नीचर जल गया। पूर्व चिकित्सक कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा था जिसे पुलिस ने दबोच लिया। बाद में दमकलों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली में जोधपुर रोड स्थित सीएमएचओ कार्यालय में वर्ष 2013 में सरकारी नौकरी त्याग चुके जिले के आलावास निवासी पूर्व चिकित्सक अशोक मेघवाल सोमवार सुबह कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा। हाथ में कुल्हाड़ी देख चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। इसके बाद पूर्व चिकित्सक ने कार्यालय के तीन कमरों में आग लगा दी। आग लगने के बाद सभी कर्मचारी बाहर आ गए। आग में चिकित्सा विभाग की कई महत्वपूर्ण फाइलें व फर्नीचर जल गया। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व चिकित्सक को दबोच लिया। पुलिस पूर्व चिकित्सक को सदर थाने लेकर गई। फिलहाल पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि पूर्व चिकित्सक पेंशन नहीं मिलने से परेशान था। इसको लेकर उसने कई बार कार्यालय के चक्कर भी लगाए थे जिससे परेशान होकर सीएमएचओ कार्यालय में इस घटना को अंजाम दिया। पूर्व चिकित्सक पूर्व में भी उत्पात मचाने की हरकतें कर चुका है।



source https://krantibhaskar.com/three-room-placed-furniture/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें