जोधपुर। पावटा बी रोड क्षेत्र स्थित तीन मंजिला भवन की दो मंजिल शनिवार सुबह अचानक भरभरा कर धमाके के साथ गिर पड़ी। इस खतरनाक हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई लेकिन मकान क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। भवन काफी समय से सूना बताया गया है। हादसे में घरेलू सामान नष्ट हो गया।
महामंदिर थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि पावटा बी रोड पर अंडरब्रिज के पास होली स्प्रिट स्कूल के सामने बने तीन मंजिला मकान की दो मंजिल आज सुबह अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। मकान मालिक दीपक पुत्र विश्वनाथ गजराज माहेश्वरी ने बताया कि गर्मी से राहत के लिए तीसरी मंजिल पर मटकियों में रेत भरकर दो मंजिल बनाई गई थी लेकिन मकान का ऊपरी हिस्सा कमजोर होने के कारण संभवतया यह हादसा हुआ। सामान और मकान जरूर क्षतिग्रस्त हो गया।
.. इधर शौचालय ढहने से महिला की मौत
जिले के बोरूंदा कस्बे में शनिवार सुबह सरकारी योजना में बने एक शौचालय के ढह जाने से उसमें शौच कर रही एक महिला की दबने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर वृद्बा के शव को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार बोरूंदा कस्बे के न्यू कॉलोनी दधिमति माता मंदिर के पास रहने वाली धनकी (65) पत्नी मदनलाल रोजाना की तरह अपने घर के बाहर सरकारी योजना में बने शौचालय में शौच करने के लिए गई थी। कुछ ही पल बाद शौचालय अचानक ढह गया और इसके नीचे बना गट्टर भी ढह गया। धमाका का सुनकर पड़ौसी और परिजन बाहर आए और अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही थानाधिकारी बोरूंदा बाबूलाल राणा भी मय दल बल मौके पर पहुंचे और मौके पर एक जेसीबी को बुलाकर मलबा हटाकर धनकी को निकाला तब तक उसने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर काफी लोगों का मजमा लग गया।
source https://krantibhaskar.com/three-storey-house-roof-girth/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें