जोधपुर। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण एनडीए के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। वे यहां खींवसर उपचुनाव में भाजपा और आरएलपी के संयुक्त प्रत्याशी नारायण बेनीवाल की जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जोधपुर में भी कई कार्यक्रमों में भाग लिया। साथ बालोतरा तीर्थ में दर्शन किए।
भाजपा के संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि केंद्रीय मंत्री खींवसर उप चुनाव में प्रचार के लिए देर रात जोधपुर पहुंचे थे और आज सुबह बालोतरा गए। उन्होंने खींवसर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में प्रत्याशी नारायण बेनीवाल के समर्थन में जनसंपर्क कार्यक्रम के अन्तर्गत गांव ओलादन व शंंखवास में जनता को संबोधित किया। नागौर सांसद रहे हनुमान बेनीवाल भी उनके साथ रहे। शेखावत ने कहा कि एनडीए के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। वहां आई जनता का उत्साह देख कर हमारे प्रत्याशी नारायण बेनीवाल की जीत से आश्वस्त है।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने शनिवार को सुबह निवास पर आए लोगों से मुलाकात की और फिर बालोतरा रवाना हो गए। बालोतरा में लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में भाग लिया। शेखावत ने लघु उद्योग भारती बालोतरा द्वारा आयोजित उद्यमी सम्मेलन एवं पदस्थापना समारोह को संबोधित किया। इस दौरान महापौर घनश्याम ओझा, उप महापौर देवेंद्र सालेचा सहित अनेक लोग उनके साथ रहे। बालोतरा से आते समय केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने नाकोड़ा पाश्र्वनाथ जैन तीर्थ में दर्शन किए। तीर्थ स्थल पर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा स्वागत भी किया गया।
इससे पहले बालोतरा जाते समय मार्ग में एक ट्रैक्टर ट्रॉली में ताजा तरबूज देख शेखावत स्वयं को रोक नहीं पाए और मित्रों के साथ तरबूज पार्टी कर ली। शेखावत ने भी सभी के साथ देसी स्टाइल में तरबूज खाया। शेखावत दोपहर करीब पौने दो बजे सरदारपुरा बी रोड पहुंचे। केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक के साथ शेखावत ने रॉयल ड्राय फ्रूट का शुभारंभ किया।
source https://krantibhaskar.com/union-minister-shekhawat-n-2/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें