जोधपुर। संचेतना अधिकार मंच की ओर से सूचना का अधिकार दिवस पर शनिवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मंच के मुख्य संयोजक राजूराम विश्नोई ने बताया कि यह अधिकार आम नागरिक को सरकार से भी बड़ा बनाता है एवं इससे आम नागरिक द्वारा सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया जा सकता है। कार्यक्रम दो सत्र में हुआ। प्रथम सत्र में अथितियों का उद्बोधन एवं द्वितीय सत्र में आरटीआई से संबंधित समस्याओं का समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया गया। मंच के संयोजक सोहनलाल पंवार ने बताया कि कार्यशाला में पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास, राज्य उपभोक्ता आयोग राजस्थान जयपुर के पूर्व सदस्य लियाकत अली, मोटिवेशनल स्पीकर रामकिशोर फिड़ौदा, आरटीआई विशेषज्ञ सुमेरमल शर्मा, यूआर बेनीवाल व ओमप्रकाश डूकिया आदि उपस्थित रहे।
source https://krantibhaskar.com/rti-related-problem/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें