गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019

प्रशिक्षण के समापन पर बांटे प्रमाण पत्र

प्रशिक्षण के समापन पर बांटे प्रमाण पत्र

जोधपुर। आईसीआईसीआई ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी जोधपुर द्वारा 10 दिवसीय बैंक मित्र प्रशिक्षण का समापन व प्रमाण-पत्र वितरण समारोह के साथ सम्पन्न हुआ।

आरसेटी के संयुक्त निदेशकी सुरेन्द्रसिंह शेखावत ने बैंक मित्र प्रशिक्षण की सराहना करते हुए भारत स्तर के बैंकिंग मित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने अभ्यर्थियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण परिवारों को बैंक से जोडऩे एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बीसी की अहम् भूमिका है। बीसी का सहयोग एवं वित्तीय जागरूकता देश को विकसित बनाने में मदद करेगा। शेखावत ने बताया कि बीसी के सहयोग से व्यक्तिगत व सामाजिक स्तर को ऊपर उठाने में कार्य किया जा सकता है। प्रोग्राम मेनेजर पारितोष त्रिपाठी ने प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अन्त में प्रशिक्षक समन्वयक जितेश आडवानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में आईसीआईसीआई आरसेटी एडवाईजर एसके व्यास, सवाईसिंह, नरेन्द्र सिंह, गजेन्द्र



source https://krantibhaskar.com/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%82/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें