
जोधपुर। जॉयंट्स ग्रुप ऑफ आशापूर्णा पाल द्वारा जॉयंट्स सेवा सप्ताह के अंतर्गत अपना घर आश्रम में वांछित किराणा सामान भेंट किया गया।
जॉयंट्स ग्रुप ऑफ आशापूर्णा पाल के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने बताया कि शास्त्रीनगर थाने के पास स्थित अपना घर आश्रम में रहने वाले आश्रितों के लिए किराणे का सूखा सामान, सेनिटेशन आइटम तथा बिस्किटस इत्यादि ऑयल इंडिया मे कार्यरत बिमल बोहरा के सहयोग से भेंट किए गए। कार्यक्रम में यूनिट डायरेक्टर केसी भाटी, ग्रुप अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, एम दत्ता, डी पाठक तथा अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।
source https://krantibhaskar.com/visit-my-home-ashram/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें