शनिवार, 14 सितंबर 2019

2.66 लाख के नकली नोट सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

2.66 लाख के नकली नोट सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

जोधपुर। जिले की ग्रामीण पुलिस ने नाकाबंदी में एक स्कॉर्पियो को पकड़ा। इसमें सवार युवक के पास से पुलिस ने 2.66 लाख के नकली नोट बरामद किए है। बताया गया है कि यह नोट बालोतरा से किसी शख्स से लाए गए है। जांच में नोट पूर्णतया नकली पाए गए है। आरबीआई अफसरों से नोट को चैक करवाया गया है। पकड़ा गया आरोपी जैसलमेर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरठ ने बताया कि गुरुवार को लोहावट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बालोतरा से आ रही एक स्कॉर्पियो में नकली नोट है जिसे नाकाबंदी कर पकड़ा जा सकता है। इस पर लोहावट पुलिस ने अपने क्षेत्र में नाकाबंदी की। तब थानाधिकारी दिलीप खदाव व अन्य टीम ने देचू की तरफ से आ रही इस स्कॉर्पियो को रूकवाया। चालक सीट पर जैसलमेर जिले के सदर थाना क्षेत्र का बड़ौड़ा निवासी विक्रमसिंह पुत्र गायडसिंह बैठा मिला। उससे पूछताछ करने के साथ गाड़ी की तलाशी ली गई। तब इसमें 2.66 लाख के नकली नोट मिले। इनमें दो-दो हजार के 83 नोट एवं 500 के 18 नोट मिले है। इन नोटों को बाद में आरबीआई अफसरों को बुलाकर चैक करवाया गया तब ये नकली पाए गए। एसपी बाहरठ ने बताया कि इस बारे में विक्रमसिंह को गिरफ्तार करने के साथ गाड़ी को भी जब्त किया गया। पूछताछ में सामने आया कि वह यह नोट बालोतरा से लेकर आया है। उसे किसी व्यक्ति ने दिए है। सूत्रों के अनुसार उसकी बताई निशानदेही पर पुलिस ने एक और शख्स को हिरासत में लिया है। इस बारे में नोडल थाना बिलाड़ा में प्रकरण दर्ज करवाया गया है। जांच जांबा थानाधिकारी की तरफ से की जा रही है।



source https://krantibhaskar.com/2-66-lakh-of-fake-notes-including-hist/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें