मंगलवार, 27 अगस्त 2019

अधिकारों के लिए जागरूक रहे बच्चे: बेनीवाल

अधिकारों के लिए जागरूक रहे बच्चे: बेनीवाल

जोधपुर। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो द्वारा मंडोर पंचायत समिति के अंतर्गत चौखा गांव में स्वतंत्रता का उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया। समारोह की मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल थी।

बेनीवाल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने छात्राओ से विशेष रूप से आह्वान किया कि किसी भी तरह की परेशानी को चुप होकर नहीं सहें और अपने परिवार से खुलकर कहें या सरकारी टोल फ्री नंबर 1098 पर फोन भी कर सकते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जोधपुर अनुराग पांडेय ने की। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य हनुमानराम कटारिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल परिहार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौखा के प्रधानाचार्य डूंगरसिह राजपुरोहित, ग्राम पंचायत चौखा के ग्राम विकास अधिकारी कुम्भाराम, आर्मी 3 गार्डस बटालियन के सेवानिवृत्त सूबेदार सुखराम बेनीवाल, भारतीय सेना मेडिकल कोर के सुन्डाराम सूबेदार, सेवानिृवत भवरगिरी के साथ कई ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेन्द्र ने स्वच्छता व स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न योजनाआें पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने साथ ही विभाग द्वारा आयोजित मौखिक पश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

 



source https://krantibhaskar.com/adhikaaron-ke-lie-jaagarook-rah/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें