बुधवार, 7 अगस्त 2019

रोज कीजिये दान, बन जाएंगे धनवान: संत चंद्रप्रभ

रोज कीजिये दान, बन जाएंगे धनवान: संत चंद्रप्रभ

जोधपुर में खुलेगा प्रभु प्रसादम केंद्र, जरूरतमंदों को नि:शुल्क दिया जाएगा भोजन
जोधपुर। संत चंद्रप्रभ महाराज ने कहा कि अगर आप रोज देंगे दान तो बहुत जल्दी बन जाएंगे धनवान। दान देने से रुपए जाते है पर लक्ष्मी की कृपा दुगुनी बरसनी शुरू हो जाती है। हमें यहां पर उतना ही वापस मिलता है जितना हम दिया करते है। जैसे धरती में एक बीज बोया जाए तो प्रकृति हजार गुना करके लौटाती है वैसे ही दान और कुछ नहीं समृद्धि पाने का इन्वेस्टमेंट है जो कई गुना होकर के वापस लौट आता है। संतप्रवर बुधवार को गांधी मैदान में चल रही जीने की कला प्रवचनमाला में कैसा दें दान जो बनाए हमें धनवान विषय पर संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि परोपकार से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है और पीड़ा देने से बढ़कर कोई पाप नहीं। अगर हम यहां किसी का अच्छा कर रहे होते है तो मान कर चलिए ऊपर वाला हमारे लिए भी अच्छा कर रहा होता है। उन्होंने कहा कि एक फैक्ट्री में मजदूर काम करता है जो मेहनत से 500 रुपए कमाता है, इंजीनियर काम करता है जो दिमाग से 5000 रुपए कमाता है, पर एक मालिक भी काम करता है जो किस्मत से 500000 रुपए कमाता है। इस किस्मत को खोलने का एक सरल रास्ता है दान। दान देने से हमारी भाग्य की रेखा बननी और खुलनी शुरू हो जाती है।
संतप्रवर ने अमीरों से कहा कि अगर आप अपनी संतानों के लिए माल छोड़ कर जाओगे तो आपको याद करने वाले 2 लोग होंगे, पर आप जनता के लिए कुछ करके चले जाओगे तो आपको हजारों लोग याद करेंगे। जो करना है अपने हाथों से करके चले जाओ। आपके पीछे आपके बेटे-पोते कुछ करेंगे यह सोचना बेमानी हैं। उन्होंने कहा कि जिसके पास भेजा होता है वह कमाना जानता है पर जिसके पास कलेजा होता है वही लगाना जानता है। अगर आपके पास दो रोटी है और खाने वाले चार है तो भी मिल बांट कर खाने का आनंद लीजिए।
संतप्रवर ने अन्नदान, वस्त्रदान, ज्ञानदान, रक्तदान, नेत्रदान और श्रमदान करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि जब भी दान दें तो पुरानी, खराब, गंदी, बिना काम की वस्तुएं देने की बजाय उत्तम, श्रेष्ठ, नई और ताजी वस्तुओं का दान करें ताकि हमें उत्तम परिणाम प्राप्त हो सकें। प्रवचन के दौरान जब संतप्रवर ने शहर के गरीब और जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन करवाने के लिए प्रभु प्रसाधन केंद्र खोलने की प्रेरणा दी तो सैकड़ों महानुभावों ने आगे आकर तन मन धन से सहयोग समर्पित किया। जब संतप्रवर ने सूरज हमें रोशनी देता हम भी तो कुछ देना सीखें, जो कुछ मिला हमें प्रभु से उसे बांटकर जीना सीखें…का भजन गाया तो सभी श्रद्धालु आनंद विभोर हो गए। चातुर्मास समिति के सुश्री योगिता यादव ने बताया कि गुरुवार को संत ललितप्रभ गांधी मैदान में सुबह 8.45 बजे टूटे रिश्ते में कैसे घोलें मिठास विषय पर जनमानस को संबोधित करेंगे।



source https://krantibhaskar.com/do-it-everyday/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें