मंगलवार, 16 जुलाई 2019

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदवासिया में भामाशाह परिवार ने भेंट किया वाटर कूलर

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदवासिया में भामाशाह परिवार ने भेंट किया वाटर कूलर

जोधपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदवासिया में स्वर्गीय बृजमोहन मेवाड़ा व उनकी पुत्री इंदुबाला मेवाड़ा की स्मृति में तेजेन्द्र मेवाड़ा, पुष्पेंद्र मेवाड़ा, बृजेश मेवाड़ा, सरोज मेवाड़ा, दीपिका मेवाड़ा सहित भामाशाह परिवार ने वाटर कूलर मय आरओ सिस्टम समारोहपूर्वक भेंट किया।

मुख्य अतिथि उपनिदेशक (माध्यमिक शिक्षा) प्रेमचंद सांखला थे जबकि खेमराज नवल, सुरेश नवल, राजेन्द्र आर्य ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अध्यक्षता प्रधानाचार्या प्रकाश भाटी ने की। सांखला ने कहा कि भामाशाह राजकीय विद्यालयों की रीढ़ है। इनके सहयोग से विद्यालयों की प्रगति व विकास निरंतर गतिशील रहता है। इसलिए भामाशाहों का सम्मान विद्यालयों की प्राथमिकताओं में शुमार है। प्राचार्या प्रकाश भाटी ने बताया कि दानदाताओं की ओर से प्रदान किया गया वाटर कूलर विद्यालय परिवार के लिए फायदेमंद रहेगा। इससे पूर्व अतिथियों का पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान व्याख्याता आईदानराम चौधरी, गिरधारीलाल नवल, नंदलाल, नरेश सक्सेना, जेठमल प्रजापत, शिवलाल चौहान, शंकर नवल, शंकरलाल कांवरिया, भंवरलाल खोरवाल सहित स्कूल स्टाफ व गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया।

 



source http://krantibhaskar.com/state-high-school/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें