रविवार, 14 जुलाई 2019

सेंट्रल एकेडमी में ग्रीन डे मनाया

जोधपुर। सेंट्रल एकेडमी की पाल शाखा में ग्रीन डे मनाया गया जिसमें प्री-प्राइमरी कक्षाओ के छात्र-छात्राओ ने हर्षोल्लासपूर्वक भाग लिया। ‘हरित दिवस’ पर कक्षा अध्यापिकाओ एवं छात्र-छात्राओ ने कक्षा को हरे रंग से सुसज्जित व अध्यापिकाओ ने विद्यार्थियों को हरे रंग का महत्व बताते हुए हरी सब्जियों एवं फलों के सेवन से होने वाले स्वास्थवर्धक लाभ से परिचित कराया गया।

अलग-अलग कक्षाओ में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें ग्रीन कैटरपिलर, मोर व तोता आदि की आकृतियों में अंगुलियों द्वारा हरे रंग को भरकर उस रंग की गहनता को समझाया। अंत में वृक्षारोपण करके हरे रंग का वनस्पतियों में समिश्रण की जानकारी दी। इसी प्रकार रातानाडा शाखा में ग्रीन डे के तहत बच्चों को बताया कि प्रकृति का सबसे महत्वपूर्ण रंग हरा है। हरा रंग लर्निंग, ग्रोथ व हारमोनी का प्रतीक है। अध्यापिकाओं के सान्निध्य में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने चार्ट व चित्रकारी के माध्यम से अपनी भावनाओ को प्रस्तुत किया।



source http://krantibhaskar.com/green-in-the-academy/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें