रविवार, 14 जुलाई 2019

बच्चों को दी विभिन्न तरह के कानून की जानकारी

जोधपुर। हैल्थ सियोर फाउंडेशन संस्था ने मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशन एण्ड वेलफ़ेयर सोसाइटी जोधपुर द्वारा संचालित मौलाना आजाद मुस्लिम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आज के युग मे बच्चों से जो जाने अनजाने में क्राइम हो रहा है उसे रोकने के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें सेव यूथ सेव नेशन की वक्ता सीमा हिंगोनिया द्वारा वहां के विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, सेक्सुअल क्राइम, रैगिंग एक्ट, पोक्सो एक्ट के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को बताया कि हम किस तरह हमारे जीवन में एक मिशाल बनकर जी सकते है।

कार्यक्रम में मौलाना आजाद मुस्लिम शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के अध्यक्ष हाजी अबादुल्ला कुरैशी, पूर्व जरनल सैकेट्री मोहमद अतीक, जरनल सैकेट्री निशार अहमद खिलजी, प्रिंसिपल  इंतिखाब आलम, हैल्थ सियोर फाउंडेशन के सहसंस्थापक विनय कुमार लवानिया, शाइनिंग हैल्थ कंपनी के डायरेक्टर देवेश शर्मा, संस्था की प्रदेश मंत्री मोनिका चोरडिय़ा, संस्था की सदस्य सुखदीप कोर की उपस्तिथि रही। संस्था द्वारा सीमा हिंगोनिया व विद्यालय का सम्मान किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के पीआरओ अनवर हुसैन अब्बासी ने किया। कार्यक्रम का संचालन आयुषी जोशी ने किया।

 



source http://krantibhaskar.com/children-to-the-various-ways/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें